Move to Jagran APP

बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में कृमि नाशक जरूरी

जामताड़ा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विभन्न प्रखंडों के स्कूलों में बच्चों को कृमि नाशक

By JagranEdited By: Published: Sun, 12 Aug 2018 10:56 AM (IST)Updated: Sun, 12 Aug 2018 10:56 AM (IST)
बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में कृमि नाशक जरूरी
बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में कृमि नाशक जरूरी

जामताड़ा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विभन्न प्रखंडों के स्कूलों में बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाई गई।

loksabha election banner

एसआर पब्लिक स्कूल दक्षिण बहाल में 350 बच्चों को पेट के कीड़ों को मारने की दवा खिलाई गई। विद्यालय के निदेशक श्यामल मंडल व अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण, खून की कमी हो सकती है जिस कारण हमेशा थकावट रहती है। इससे बच्चों के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा आ सकती है। मौके पर प्राचार्य तापस राय, शिक्षक मदन मोहन झा, सामंत मंडल आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय कृमि दिवस पर ज्ञान रेणु विद्या निकेतन विद्यालय के 542 बच्चों को एबेंडाजोल की दवा दी गई। स्कूल के निदेशक श्यामल मंडल ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए एबेंडाजोल अतिआवश्यक है। इससे पेट में पल रहे बेड बैक्टीरिया खत्म होगा। मौके पर प्राचार्य बलप्रीत ¨सह, शिक्षक किरण मंडल, एस चक्रवर्ती, संजय रवानी, विशाल कुमार, तजुद्दीन अंसारी, पूनम कुमारी, मिठू कुमारी आदि उपस्थित थे।

पबिया : नारायणपुर प्रखंड के सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को कृमि की दवा दी गई। उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कुणाल किशोर ने बच्चों को बताया कृमि होने की अहम वजह नंगे पैर खेलना, बिना हाथ धोए खाना खाना, खुले में शौच करने करना, साफ-सफाई का ध्यान न रखना है। मौके पर सीआरपी आरएन ¨सह, संतोष कुमार, ललन कुमार, अंबिका प्रसाद, मोहम्मद मकसूद आदि थे।

¨बदापाथर : कृमि नियंत्रण को लेकर क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चापुरिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतुलजोड़, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय प्रजापेटिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथधरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ¨बदापाथर, युपीएस वावनकनाली, युएमएस टोड़ो सहित विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को दवा खिलायी गयी।

कुंडहित : जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित ¨सहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में कृमि नाशक अभियान का शुभारंभ किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फूलचंद हांसदा ने कहा कि अधिकतर बच्चों के पेट में विभिन्न तरह के खान-पान के कारण कृमि जैसे जीवाणु जन्म ले लेता है। इसे दूर करने के लिए छह माह के भीतर एक एबेंडाजोल का सेवन करना चाहिए। माडर्न पब्लिक स्कूल कुंडहित, प्राथमिक विद्यालय अम्बा, उ.उ.वि. सुद्राक्षीपुर के साथ अधिकांश विद्यालय के बच्चों को भी कृमि नाशक गोली दी गई।

नारायणपुर : शुक्रवार को राजकीय कृत मध्य विद्यालय नारायणपुर समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कृमि दिवस के अवसर पर छात्रों को कृमिनाशक दवा खिलाई गई। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अर¨वद दास, पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी, उपमुखिया रविना खातून न दवा खिलाने की प्रक्रिया शुरू की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अर¨वद दास ने कहा कि एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं किशोरों को कृमिनाशक दवा खिलाई जानी है। कहा कि समय की मांग है कि लोग अपने बच्चों को कृमि नाशक की दवा खिलाए तथा सरकार के नेक प्रयास को सफल बनाएं। मौके पर एसएमसी अध्यक्ष रतन पोद्दार, डॉक्टर अर्चना साहा, डॉक्टर आरके बाबू, विद्यालय की सचिव कविता देवी, दिलीप ¨सह, मुकेश कुमार, गौरी कुमारी, खुशबू कुमारी, महेश ¨सह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.