Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें: 6 और 7 जून को कई ट्रेनों के बदलेंगे रूट, कई देर से चलेंगी, एक बार देख लें लिस्‍ट

दक्षिण पूर्व रेलवे के अन्तर्गत आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन स्थित ऊपरी पैदल पुल (फुट ओवर ब्रिज) के गर्डरों को हटाने के लिए आगामी 7 जून को 0025 बजे से 0650 बजे तक पावर और ट्रैफिक ब्लाक लगाया जाएगा।

By Mukesh MishraEdited By: Arijita SenPublished: Tue, 30 May 2023 05:31 PM (IST)Updated: Tue, 30 May 2023 05:31 PM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें: 6 और 7 जून को कई ट्रेनों के बदलेंगे रूट, कई देर से चलेंगी, एक बार देख लें लिस्‍ट
पावर व ट्रैफिक ब्लाक से कई ट्रेनों का रूट बदला।

जागरण संवाददाता, जामताड़ा। दक्षिण पूर्व रेलवे के अन्तर्गत आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन स्थित ऊपरी पैदल पुल (फुट ओवर ब्रिज) के गर्डरों को हटाने के लिए आगामी 7 जून को 00:25 बजे से 06:50 बजे तक पावर और ट्रैफिक ब्लाक लगाया जाएगा।

loksabha election banner

6 जून को सफर करने से पहले यहां डालें एक नजर

नतीजतन कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन व पुनर्निर्धारण किया जाएगा। इस बाबत आगामी 6 जून को यात्रा आरंभ करने वाली ट्रेन सं. 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस को चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा। वहीं ट्रेन सं. 18186 गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस को राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा। जबकि ट्रेन सं. 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस को चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा।

7 जून को यात्रा पर जाने से पहले यहां फरमाए गौर

वहीं 7 जून को यात्रा शुरु करने वाली ट्रेन सं. 03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू को 70 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा और यह बोकारो स्टील सिटी-दुर्ग-बारबेंडा-गौरीनाथधाम-पुरुलिया स्टेशनों के रास्ते से चलाई जाएगी।

जबकि आगामी 6 जून को यात्रा आरंभ करने वाली ट्रेन सं. 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस को गोरखपुर से 120 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा। वहीं आगामी 6 जून को यात्रा शुरु करने वाली ट्रेन सं. 13404 भागलपुर-रांची एक्सप्रेस को रास्ते में 30 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा।

पहाड़पुर व टनकुप्पा के बीच ट्रैफिक ब्लाक स्‍थगित

इधर, रेलवे ने 30 मई और एक जून को धनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर व टनकुप्पा के बीच ट्रैफिक ब्लाक को स्थगित कर दिया है। इस वजह से ट्रेनों की गतिविधि अब सामान्‍य रूप से जारी रहेगी।

ट्रैफिक ब्‍लॉक होने की वजह से रेलवे ने आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस को दोनों को ओर से रद्द कर दिया था। अब फिर से इसकी सेवा बहाल की जाएगी। इसके साथ ही पुरुषोत्तम, कोशी व आरा-रांची एक्सप्रेस के विलंब से चलने की सूचना थी। यह ट्रेनें भी अब अपने निर्धारित समय से चलेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.