Move to Jagran APP

मनरेगा मजदूर काम व पैसे के लिए मोहताज

करोना संक्रमण के इस संकट की घड़ी गरीबों समेत अन्य जरूरतमंदों को सरकार समेत अन्य सामाजिक संगठनों से सहयोग मिल रहा है पर मनरेगा मजदूरों की सुध लेने वाला कोई नहीं है जबकि यह मनरेगा गरीब ग्रामीण परिवारों के रोजगार से जुड़ा अहम कार्यक्रम है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 08:00 AM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2020 08:00 AM (IST)
मनरेगा मजदूर काम व पैसे के लिए मोहताज
मनरेगा मजदूर काम व पैसे के लिए मोहताज

जामताड़ा : करोना संक्रमण के इस संकट की घड़ी गरीबों समेत अन्य जरूरतमंदों को सरकार समेत अन्य सामाजिक संगठनों से सहयोग मिल रहा है पर मनरेगा मजदूरों की सुध लेने वाला कोई नहीं है, जबकि यह मनरेगा गरीब ग्रामीण परिवारों के रोजगार से जुड़ा अहम कार्यक्रम है।

loksabha election banner

लॉकडाउन में मनरेगा मजदूरों को काम तो नहीं मिल रहा है पर उनकी बकाया मजदूरी का भुगतान भी ठप है। फरवरी व मार्च महीने में किए गए काम के लिए उन्हें मजदूरी की राशि नहीं मिली है।

सदर प्रखंड के मनरेगा मजदूर लक्ष्मी कुमारी, बसंती सोरेन, मनु बेसरा, अनिल बावरिया, रुस्तम मियां, आदित्य मंडल, बाल किशोर सोरेन, शिवधन मरांडी, मोतीलाल हांसदा का कहना है कि इस मंदी व बंदी में किए गए काम की मजदूरी ही मिल जाती तो वही वरदान साबित होता। जब भी इस संदर्भ में पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक बात की जाती है तो फंड नहीं रहने का रोना रोया जाता है। कोरोना को लेकर  जिला प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लगा रखा है। बाजार काम करने जाते हैं तो  वहां पुलिस का डंडा पड़ने का भय रहता है। गांव में भी  संयुक्त रूप से काम नहीं मिल रहा। फरवरी व मार्च में किए गए काम का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। इधर पता चला है कि सदर प्रखंड की 22 पंचायतों के 9610 मनरेगा मजदूरों का 86,84,307 रुपये बकाया है। जबकि  मनरेगा अधिनियम में 15 दिन के अंदर मजदूरी भुगतान का प्रावधान है। नहीं मिलने पर उन्हें सरकार की ओर से  मुआवजा लेने का हक व अधिकार है। बरजोरा पंचायत के 489 मजदूरों का 4,62,213 रुपये, बेवा पंचायत के 387 मजदूरों का 3,05,724  रुपये, चलना पंचायत के 354 मजदूरों के 2,96,388 रुपये, चंद्रदीपा पंचायत के 262 मजदूरों का 2,47,608 रुपये, चेंगईडीह पंचायत के 848 मजदूरों का 8,43,714 रुपये, दक्षिणबहाल पंचायत के 229 मजदूरों के 1,75,446 रुपये, दूलाडीह पंचायत के 368 मजदूरों का 3,02,670 रुपये, गोपालपुर पंचायत के 323 मजदूरों का 2,82,321 रुपये, जियाजोरी पंचायत के 181 मजदूरों का 1,05,507 रुपये, कुशबेदिया पंचायत के  49 मजदूरों का 21,033 रुपये, लादना पंचायत के 597 मजदूरों का 5,32,323 रुपये, मेजिया पंचायत के 544 मजदूरों का 4,53,331 रुपये, पैंजनिया पंचायत के 447 मजदूरों का 4,22,370 रुपये, पिलाससोला पंचायत के 318 मजदूरों के 3,03,867 रुपये, रानीडीह पंचायत के 451 मजदूरों का 3,99,285 रुपये, शहरडाल पंचायत के 842 मजदूरों का 8,32,257 रुपये, शहरपुरा पंचायत के 374 मजदूरों का 3,13,101  रुपये, शिवलीबाड़ी पंचायत के 470 मजदूरों का 4,17,924 रुपये, सोनबाद पंचायत के 584 मजदूरों का 5,19,669 रुपये, सुखजोड़ा पंचायत के 610 मजदूरों का 6,05,904 रुपये, सुपाईडीह पंचायत के 535 मजदूरों का 5,20,011 रुपये, उदलबनी पंचायत में 348 मजदूरों का 3,21,651 रुपये बकाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.