'दो साल पहले कर चुकी इस्‍माइल से शादी, उसकी बीवी के बारे में पता है', पति की शिकायत के बाद थाने में बोली युवती

झारखंड के करमाटांड़ पुलिस को आवेदन देने के 24 घंटों के दौरान ही आदिवासी युवती शुक्रवार को थाने में पहुंची। मोनिका ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह दो साल पहले ही इस्माइल अंसारी के साथ शादी कर चुकी है।