Move to Jagran APP

जनशक्ति, नीति व विकास से गरीबी हटाना है :सीएम

जामताड़ा : झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की शक्ति, सरकार की नीति और विकास की नीयत स

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Dec 2018 10:11 AM (IST)Updated: Thu, 13 Dec 2018 10:11 AM (IST)
जनशक्ति, नीति व विकास से गरीबी हटाना है :सीएम

जामताड़ा : झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की शक्ति, सरकार की नीति और विकास की नीयत से सूबे से गरीबी को मिटाना है। इसके लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। योजनाओं के बीच में भ्रष्टाचार और बिचौलिया संथाल परगना समेत झारखंड में मौजूद है। इस बिचौलिया रूपी कैंसर को जड़ से खत्म करना है। जनसहयोग के एक सामूहिक प्रयास

loksabha election banner

से इसे खत्म कर सकते हैं। जनता से यह आह्वान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नाला के नतुनडीह में आयोजित जनचौपाल में किया। सीएम ने बताया कि राज्य के हर लोग अभाव की ¨•ादगी न जिये। उनके जीवन कें बदलाव आये। उन्होंने नारी शक्ति को नमन भी किया।

सभी के चेहरे पर मुस्कान लाना है : मैं आपके दर्द को समझता हूं। आपके चेहरे पर मुस्कान लाने एवं समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास की खुशबू पहुंचाने के लिए आपके सेवक के रूप में कार्य कर रहा हूं। हमारी सरकार किसान, गरीब, युवा, महिला के प्रति समर्पित सरकार है। सबों के चेहरे पर मुस्कान आए इस दिशा में सरकार कार्य कर रही है।

चार साल की उपलब्धियां गिनाई : मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद से 14 साल तक अस्थिर सरकार की वजह से लोगों का सपना अधूरा रह गया। लेकिन 2014 में जनता ने एक मजबूत सरकार देकर झारखंड को धन्य किया। चार साल में झारखंड विकास के पथ पर अग्रसर है। आज देश में झारखण्ड की पहचान बढ़ रही है। जो 14 साल में जनता को नहीं मिला वह चार साल में दिया।

किसानों का किए गुणगान : मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में राज्य की कृषि विकास की दर 4.5 फीसदी थी। आज 14 फीसदी हो गई। यह सरकार नहीं नीति आयोग कहता है। राज्य के किसानों ने झारखण्ड को कृषि के क्षेत्र में एक नई पहचान दी। राज्य सरकार ने किसानों की क्षमता को देखकर 52 किसानों को इजरायल भेजा ताकि उनकी क्षमता और वैज्ञानिक पद्धति की बदौलत राज्य की कृषि विकास दर लगातार बढ़ सके। अब राज्य की 50 महिला और 50 पुरुष किसानों को इजरायल व

फिलीपींस जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा डेयरी फॉर्म के क्षेत्र में आगे आएं। सरकार सब्सिडी पर गाय उपलब्ध कराएगी । सभी जिले में पोल्ट्री फेडरेशन सोसायटी बनाई जाएगी। इसके लिए फेडरेशन को 4 लाख की राशि दी जाएगी।

इसलिए सीएम जा रहे यूएई : सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एक लाख युवाओं को सरकार रोजगार देगी। इसलिए वे 15 दिसम्बर को यूनाइटेड अरब अमीरात जाएंगे। कहा कि युवाओं को हुनरमंद बनाने और रोजगार मुहैया कराने

के उद्देश्य से यूनाइटेड अरब अमीरात जा रहे हैं। सिर्फ डिग्रियां हासिल करने से नहीं होगा । युवाओं को हुनरमंद बनना होगा ।

इसलिए सरकार धर्मातरण विधेयक लाया : मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सिदो-कान्हू, चांद- भैरव, फूलो झानो की संस्कृति को बचाना है। भारत अपनी प्राचीन संस्कृति से ही विश्वगुरु बना था। कुछ लोग इन

संस्कृति को नष्ट करना चाह रहे हैं। लेकिन सरकार ऐसा नहीं होने देगी। ऐसे लोगों के लिए धर्मातरण बिल लाया गया है। किसी का जबरन, लोभ, लालच देकर धर्म परिवर्तन नहीं करया जा सकता। राज्य सरकार संस्कृति की रक्षा करने वालों परगनैत, मांझी, मानकी मुंडा समेत अन्य को पेंशन देने का कार्य कर रही है।

इन्हें मिली वाहवाही : मुख्यमंत्री

ने कहा कि 2014 में मात्र 18 फीसद घरों में शौचालय था। 4 साल बाद यह बढ़कर 99 फीसदी हो गया। यह संभव हुआ जल साहिया, रानी मिस्त्री और सखी मंडल के सहयोग से। हम स्वच्छ झारखण्ड से स्वस्थ झारखण्ड की ओर बढ़े हैं। सरकार की कोई भी योजना जनसहयोग से ही संभव हो सकता है । आपके सहयोग से हम झारखण्ड को एक नई ऊंचाई

पर ले जाएंगे ।

पहली जनवरी ने सुकन्या योजना : सीएम रघुवर दास ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना चलाई जा रही है । राज्य सरकार पहले पढ़ाई फिर विदाई योजना चलाई जा रही है। बेटा-बेटी में फर्क न करें। बेटी को पढ़ाएं। सरकार 1 जनवरी से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना शुरू करेगी। इस के तहत बेटी के जन्म के उपरांत सरकार सीधे खाते में प्रोत्साहन राशि भेजेगी। पहली, पांचवीं, नौंवी, ग्यारहवीं कक्षा में नामांकन पर सरकार खाते में प्रोत्साहन राशि भेजेगी तथा 18 वर्ष तक अविवाहित रहने पर सरकार फिर से प्रोत्साहन राशि देगी।

मौके पर इन्हें मिला लाभ : मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री वैवाहिक अनुदान योजना के तहत 15

लाभार्थी के बीच 3.75 लाख, 25 लाभुकों के बीच पंप सेट, 6.25लाख, आयुष्मान भारत के तहत 5 लाभुकों के बीच गोल्डन कार्ड, जेएसएलपीएसआरएफ के तहत

250 लाभुकों के बीच 37.5 लाख, सीआइएफ के तहत 50 लाभुकों को 25 लाख, सीसीएल के तहत 227 लाभुकों को 227 लाख का लाभ दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.