Move to Jagran APP

मामले निष्पादन में राज्य स्तर पर जामताड़ा दूसरे पायदान पर

जामताड़ा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में नवंबर माह में 65 प्रतिशत माम

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 07:49 PM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 07:49 PM (IST)
मामले निष्पादन में राज्य स्तर पर जामताड़ा दूसरे पायदान पर
मामले निष्पादन में राज्य स्तर पर जामताड़ा दूसरे पायदान पर

जामताड़ा : आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में नवंबर माह में 65 प्रतिशत मामलों का निष्पादन कर जामताड़ा राज्य स्तर पर पांचवें स्थान से तीसरे पायदान पर पहुंचा और दिसंबर आरंभ होते ही 69 प्रतिशत मामलों का निष्पादन कर राज्य में दूसरे पायदान पर आ गया। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के कुशल देखरेख में संचालित यह शिविर आमजनों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।

loksabha election banner

-- कहां कितना आवेदन पड़ा : केवल नवंबर माह में गौर करें तो नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिविर में विभिन्न समस्याओं से जुड़े सर्वाधिक 4527 आवेदन लोगों ने दिया। जिसमें 1425 मामलों को निष्पादित किया गया जबकि 175 आवेदन निरस्त किया गया। जबकि 2927 आवेदन पर बहरहाल कार्यवाही चल रही है। वहीं फतेहपुर प्रखंड के विभिन्न शिविर में नवंबर माह में कुल 1039 आवेदन लोगों ने जमा किया। जिसमें 869 मामले को निष्पादित किया और 44 आवेदन को निरस्त करते हुए 126 आवेदन पर कार्यवाही चल रही है। जामताड़ा प्रखंड में आयोजित शिविरों में कुल 2898 आवेदन लोगों ने जमा किया। जिसमें 1956 आवेदनों को आन द स्पाट निष्पादित कर दिया गया। वहीं 68 आवेदन को निरस्त करते हुए 874 मामलों पर सुनवाई चल रही है। जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित शिविरों में लोगों ने 284 आवेदन जमा किया। जिसमें आन द स्पाट 210 मामलों का निष्पादन किया गया और चार आवेदन को निरस्त करते हुए 70 पर सुनवाई चल रही है। इसी तरह मिहिजाम नगर पर्षद क्षेत्र में कुल 503 आवेदन लोगों ने जमा किया जिसमें 455 मामलों का निष्पादन किया गया और 24 आवेदन को निरस्त करते हुए 24 आवेदन पर सुनवाई चल रही है। वहीं करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में नवंबर माह में कुल 2354 आवेदन लोगों ने जमा किया जिसमें 1805 मामलों का आन द स्पाट निष्पादित किया गया। वहीं 82 आवेदन को निरस्त करते हुए 467 आवेदनों पर कार्यवाही चल रही है। कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में आयोजित शिविरों में कुल 2599 आवेदन लोगों ने जमा किया जिसमें 1730 मामलों का आन द स्पाट निष्पादित कर दिया गया। 173 आवेदन को निरस्त करते हुए 696 आवेदनों पर कार्यवाही चल रही है। जबकि नाला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिविरों में लोगों ने 2081 आवेदन जमा किए। इसमें 1556 आवेदनों को आन द स्पाट निष्पादित किया गया जबकि 51 आवेदन को निरस्त करते हुए 474 आवेदन पर कार्यवाही चल रही है। मिहिजाम नगर पर्षद क्षेत्र नवंबर माह में मामले निष्पादन करने में सर्वाधिक 95.23 प्रतिशत रहा जबकि सबसे कम नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में 35.34 प्रतिशत मामला निष्पादन का दर रहा। इस प्रकार नवंबर माह में विभिन्न शिविरों में जिले में कुल दस हजार छह मामलों का निष्पादन किया गया।

-- किस विभाग ने सर्वाधिक मामलों का निष्पादित किया : विभिन्न शिविरों में स्वास्थ्य व पोषण से संबंधित 2781 आवेदन लोगों ने जमा किया, लेकिन विभाग ने 95.72 प्रतिशत यानी 2625 मामलों का निष्पादन कर सबसे ऊपर रहा। वहीं आवास संबंधित समस्याओं से संबंधित विभिन्न शिविरों में कुल 3484 आवेदन लोगों ने जमा किया। पर इसमें मात्र 415 मामलों का ही निष्पादन हो सका जो कुल आवेदन का मात्र 12.23 प्रतिशत है।

-- क्या कहते हैं उपायुक्त : शिविर का नियमित पर्यवेक्षण हो रहा है। मेरे स्तर से लेकर नोडल पदाधिकारी तथा संबंधित विभाग भी शाम में नियमित समीक्षा कर रहा है। प्रयास है कि शिविर में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादित कर आमजनों को सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया जा सके। नवंबर माह में जामताड़ा जिला मामलों के निष्पादन में तीसरे स्थान पर था पर अब दिसंबर माह में दूसरे स्थान पर आ पहुंचे हैं।

--- फैज अक अहमद मुमताज, उपायुक्त, जामताड़ा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.