Move to Jagran APP

विद्यासागर स्टेशन के नजदीक मालगाड़ी बेपटरी, हावड़ा-पटना रेलखंड पर यातायात बाधित Jamtara News

विद्यासागर स्टेशन के नजदीक मालगाड़ी करीब 5 बजे पटरी से उतर गई। यह रेल लाइन आसनसोल रेल मंडल के तहत आता है। रेल यातायात बहाल करने के लिए बचाव एवं राहत कार्य चलाया जा रहा है।

By mritunjayEdited By: Published: Sat, 24 Aug 2019 06:56 PM (IST)Updated: Sat, 24 Aug 2019 08:06 PM (IST)
विद्यासागर स्टेशन के नजदीक मालगाड़ी बेपटरी, हावड़ा-पटना रेलखंड पर यातायात बाधित Jamtara News
विद्यासागर स्टेशन के नजदीक मालगाड़ी बेपटरी, हावड़ा-पटना रेलखंड पर यातायात बाधित Jamtara News
धनबाद, जेएनएन। हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर विद्यासागर स्टेशन के समीप शनिवार को मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना के बाद हावड़ा-पटना रेल खंड पर यातायात ठप पड़ गया है। विद्यासागर स्टेशन के नजदीक मालगाड़ी करीब 5 बजे पटरी से उतर गई। यह रेल लाइन आसनसोल रेल मंडल के तहत आता है। रेल यातायात बहाल करने के लिए बचाव एवं राहत कार्य चलाया जा रहा है।

हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग स्थित आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत जामताड़ा एवं विद्यासागर रेलवे स्टेशन के बीच मुख्य मार्ग काशीटांड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के समीप डाउन लाइन से जा रही मालगाड़ी का चक्का खुलकर निकल जाने के कारण ट्रेन की बोगी अपलाइन के प्लेटफार्म पर आकर गिरी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि उससे करीब 2 दर्जन से अधिक रेलवे बिजली के पोल हताहत हुए।
घटना के चश्मदीद गवाह कुछ ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद हमलोग जान बचाकर भागे। घटना करीबन 5:30 बजे की है। मालगाड़ी पथरडीहा धनबाद की ओर जा रही थी। हादसे में किसी के जान माल के नुकसान होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलने के बाद रेल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन अब तक किसी भी तरह का संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ है।
डाउन एवं अपलाइन की सभी ट्रेनें बाधित
डाउन में मोकामा पैसेंजर, सियालदह मुजफ्फरपुर समेत दर्जनों ट्रेनें जबकि आप लाइन में अब तक ईएमयू पैसेंजर, हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस, बलिया एक्सप्रेस बाधित है। बताया जा रहा है कि रेल परिचालन को चालू करने में तकरीबन 10 से 12 घंटे का समय लगेगा।

प्रभावित ट्रेनें
डाउन में
हावड़ा मोकामा पैसेंजर, सियालदह मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, जसीडीह आसनसोल पैसेंजर, बलिया एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस।
अप में
अमृतसर एक्सप्रेस, पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, बलिया एक्सप्रेस, आसनसोल जसीडीह पैसेंजर, देवघर रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, भागलपुर एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस, आसनसोल जसीडीह पैसेंजर, अमृतसर मेल, गंगासागर एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.