चिरेका कर्मी ने ली आतंकवाद विरोध दिवस पर शपथ
चिरेका कर्मी ने ली आतंकवाद विरोध दिवस पर शपथ
By Jagran Publish Date: Sat, 21 May 2022 05:06 PM (IST)Updated Date: Sat, 21 May 2022 05:06 PM (IST)
चिरेका कर्मी ने ली आतंकवाद विरोध दिवस पर शपथ
संवाद सूत्र, मिहिजाम (जामताड़ा) : चितरंजन रेलइंजन कारखाना के महाप्रबंधक कार्यालय स्थित प्रशासनिक भवन में शनिवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस मौके पर चिरेका महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप ने मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सुझबूझ कायम करने और मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का शपथ लिया। मौके पर चिरेका के अधिकारियों व कर्मियों ने भी अनुसरण किया। जानकारी के अनुसार चिरेका में प्रतिवर्ष आतंकवाद विरोधी दिवस राष्ट्र की अखंडता बनाए रखने व विघटनकारी और आतंकवाद शक्तियों के विरोध के उद्देश्य के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर चिरेका के विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Edited By: