Move to Jagran APP

जामताड़ा से जब्त पशुओं को सरिया गोशाला भेजा गया

नारायणपुर (जामताड़ा) : शनिवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मोड़ के पास जब्त गो

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Jan 2019 07:36 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jan 2019 07:36 PM (IST)
जामताड़ा से जब्त पशुओं को सरिया गोशाला भेजा गया
जामताड़ा से जब्त पशुओं को सरिया गोशाला भेजा गया

नारायणपुर (जामताड़ा) : शनिवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मोड़ के पास जब्त गोवंशीय पशुओं को काफी मत्थापच्ची के बाद अंतत गिरिडीह जिले के सरिया के गौशाला में भेजा गया। शाम तक तीन ट्रकों में गाय व साढ़ोंको भरकर भेजा गया जबकि अन्य तीन ट्रकों के जरिए रात में भेजने की मशक्कत में पुलिस जुटी हुई है। रात तक सभी पशुओं को सुरक्षित गोशाला पहुंचा दिया जाएगा। इस बीच पशु व्यापारी नवादा निवासी शेरू खान, चालकों में नवादा मुफस्सिल निवासी चंदन कुमार व गया वारसलीगंज निवासी सज्जाद को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी भी पुलिस ने शुरू कर दी है।

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक गोवंशीय पशुओं को भेजने के लिए प्रशासन ने जब्त ट्रकों का ही इस्तेमाल किया। पशुओं को वाहन पर चढ़ाकर सरिया भेजने में प्रशासन की मदद आमलोग व बजरंग दल के कार्यकर्ता कर रहे थे। प्रशासन के मदद करने वालों में सोनू ¨सह, प्रकाश मंडल, देवराज ¨सह, उमेश मिश्रा, मंटू तिवारी आदि प्रमुख है। रविवार को भी बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव व एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण ¨सह के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध यादव, थाना प्रभारी अजय ¨सह पशुओं को खिलाने-पिलाने व सुरक्षित गौशाला भेजने के कार्यों को पूरा करवाने में जुटे रहे।

---नवादा के व्यपारी शेरू पर कसा शिकंजा : शनिवार अहले सुबह प्रशासन ने पांडेयडीह मोड़ पर गोवंशीय पशुओं से लोड छह ट्रक एवं एक पिकअप वैन जब्त की थी। सभी मवेशियों को प्रखंड के बथनबारी के स्टेडियम में रखा गया था। यहीं पर पशुओं को खाने के लिए बिचाली एवं चोकर की व्यवस्था की गई थी। सभी गोवंशीय पशु बिहार के नवादा से आ रहे थे जिन्हें बंगाल के रास्ते बंगलादेश भेजने की योजना थी। प्रशासन ने बिहार नवादा के शेरू खान व दो चालक को हिरासत में लिया है। तीनों से जामताड़ा में पुलिस ने कड़ी पूछताछ की। पुलिस के समक्ष शेरू खां ने उगला कि गिरिडीह के रास्ते जामताड़ा होते हुए पशुओं को प. बंगाल ले जाना था। बांग्लादेश में खपाने के नाम पर शेरू अपना मुंह बंद किए हुए है।

---रविवार को भी हुई जांच : शनिवार की ही भांति रविवार को भी टीवीओ रीतेश गुप्ता, पशुधन सहायक ओमप्रकाश आदि ने जब्त पशुओं का उपचार किया गया तथा सूई लगाई। पशुधन सहायक ओमप्रकाश ने कहा कि पशुओं का उपचार अभी आवश्यक था। पुलिस की ओर से जब्त सात वाहनों में कुल 172 मवेशी थे। जिसमें से एक सांड एवं दो गाय की मौत हो चुकी है तथा उतारते वक्त एक सांड़ भाग गया था। स्टेडियम में कुल 168 मवेशियों को रखा गया था। जिसमें 89 गाय एवं 79 सांढ़ है। मरे हुए मवेशियों को दफन कर दिया गया।

---आधार कार्ड लेकर पहुंचे लोग : क्षेत्र में यह अफवाह भी उड़ी कि जब्त गायों को पालने के लिए स्थानीय लोगों को दिया जाएगा। इस अफवाह पर कई लोग आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र के साथ बथनबारी स्टेडियम में पहुंचे थे। वहां सच्चाई पता चलने पर कि सभी मवेशियों को गौशाला भेजा जा रहा है, लोग वापस घर का रास्ता पकड़े।

--प्रशासन ने दिखाई तत्परता : जब्त मवेशियों को जामताड़ा भेजने में प्रशासन ने काफी तत्परता दिखाई। आम लोगों के साथ मिलकर स्टेडियम में मिट्टी का रैक बनवाया। इस रैक के माध्यम से मवेशी को आसानी से ट्रक पर चढ़ाया गया। इसके बाद ट्रक को गोशाला भेजा गया।

---वर्जन : जब्त मवेशियां को सरिया स्थित गोशाला भेजा गया है। इस मामले में पशु व्यापारी नवादा निवासी शेरू के अलावा दो चालक पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की गई। मौजूदा साक्ष्य के आधार पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पशु तस्करी पर रोक के लिए पुलिस तत्पर है।

---वशिष्ठ नारायण ¨सह, एसडीपीओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.