Move to Jagran APP

एचएच तक 23 किमी. वाई सेप पर बनेगी सड़क

जामताड़ा जारमताड़ा के लहरजोड़ी (ईदगाह मोड़) से लेकर बकतरपा बादलपुर मुरलीपहाड़ी

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 Sep 2021 08:59 PM (IST)Updated: Sun, 19 Sep 2021 08:59 PM (IST)
एचएच तक 23 किमी. वाई सेप पर बनेगी सड़क

जामताड़ा : जारमताड़ा के लहरजोड़ी (ईदगाह मोड़) से लेकर बकतरपा, बादलपुर, मुरलीपहाड़ी भाया नवाडीह- फतेहपुर- नारायणपुर तक नई सड़क बनने की मंजूरी सरकार ने दे दी है। इससे जामताड़ा के विकास की संभावनाएं बढ़ेगी वहीं जर्जर सड़क से लोगों को निजात मिलेगी। पथ निर्माण विभाग 23 किमी लंबी आधुनिक सड़क बनाएगी। इसके लिए सर्वे टीम नारायणपुर पहुंचकर सर्वे शुरू कर दी है। सड़क निर्माण होने से चार जिला धनबाद, गिरिडीह, दुमका, देवघर के लोगों का भी आवागमन आसान होगा।

loksabha election banner

इस सड़क के बन जाने से धनबाद व देवघर के लोगों के लिए नारायणपुर, करमाटांड़, करौं आदि इलाकों में पहुंचने में सुविधा होगी। वहीं दुमका के लोगों को फतेहपुर होते हुए करमाटांड़, गिरिडीह तो देवघर के सारठ, करौं के लोगों का सफर आसान होगा। सर्वाधिक फायदा जामताड़ा के लोगों को होगा। लगभग पचास हजार आबादी के लोगों व राहगीरों को खतरनाक गड्ढे नूमा सड़कों से निजात मिलेगी। स्थानीय लोगों के लिए गिरिडीह, देवघर, दुमका, धनबाद जाने में कम दूरी तय करनी पड़ेगी वहीं समय की भी बचत होगी। विभागीय सूत्रों की मानें तो इस सड़क की मांग लंबे अर्से थी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधीन सड़क को शामिल किया गया। अब सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। स्वीकृति के बाद सड़क का सर्वे रविवार से शुरू हो गया। दो हफ्ते के अंदर सर्वे कार्य संपन्न होने पर उसी रिपोर्ट के आधार पर राज्य मुख्यालय से डीपीआर बनेगी। उसके बाद धरातल पर काम शुरू होगा।

पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर ने दैनिक जागरण को बताया कि वाइ सेप की यह सड़क बनेगी। जामताड़ा समेत देवघर, गिरिडीह, दुमका, धनबाद तक आवागमन जामताड़ा के विभिन्न क्षेत्रों से सुगम हो जाएगा। इसी प्रकार चार पड़ोसी जिलों के कई इलाकों के बड़ी आबादी के लिए भी गमनागमन आसान होगा। का. अभियंता नवल किशोर ने बताया कि सर्वे डेढ़ हफ्ते में खत्म होने के बाद डीपीआर बनाई जाएगी। 23 किमी सड़क बनने के बाद यह राज्य उच्चपथ गोविदपुर-साहिबगंज से जुड़ेगी। एसएच से जुड़ी आबादी समेत हर क्षेत्र के लोगों के लिए यातायात सुगम होगा।

---विधायक का दावा : रविवार को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने दावा किया कि उन्होंने सड़क निर्माण योजना की मंजूरी सरकार से दिलाई है। पथ निर्माण विभाग 23 किमी लंबी आधुनिक सड़क बनाएगा। सड़क से विकास का नया अध्याय जुड़ेगा। पथ निर्माण विभाग की टीम सर्वे के लिए नारायणपुर पहुंच चुकी है। कहा कि हेमंत सरकार ने उनकी मांग पूरी कर दी है। अब निविदा शीघ्र निकलेगी। सड़क बन जाने से छात्र-छात्राओं, शिक्षित बेरोजगारों समेत व्यापारी वर्ग और किसान भाइयों को ज्यादा लाभ होगा। धनबाद, गिरिडीह, दुमका, देवघर की दूरी लगभग 60 किलोमीटर कम हो जाएगी। इसके पूर्व सड़क के सर्वे की खुशी में विधायक का नारायणपुर में ग्रामीणों ने स्वागत भी किया। उनके साथ विभागीय इंजीनियर, सर्वे टीम के पदाधिकारी समेत वीरबल अंसारी, सरकार बास्की, मनोज सोरेन, लक्ष्मी नारायण आदि कार्यकर्ता थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.