Move to Jagran APP

मजदूर आंदोलन की उपज थे युगल किशोर यादव Jamshedpur News

टेल्को यूनियन में उनका प्रवेश उस समय हुआ था जब औद्योगिक माहौल समाप्तथा प्रबंधन-यूनियन के बीच का संबंध बेहतर नहीं था।

By Edited By: Published: Fri, 17 Jul 2020 09:00 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jul 2020 02:31 PM (IST)
मजदूर आंदोलन की उपज थे युगल किशोर यादव Jamshedpur News
मजदूर आंदोलन की उपज थे युगल किशोर यादव Jamshedpur News

जमशेदपुर (अरविंद श्रीवास्‍तव)। टाटा मोटर्स में जब भी एक ईमानदार, व्यवहारिक व मिलनसार नेताओं की बात चलती है तो उसमें युगल किशोर यादव का नाम सम्मान से लिया जाता है। मजदूरों की बीच रहना, उनकी सुनना तथा प्रबंधन से मिलकर काम कराना इनकी खासियत रही है।

loksabha election banner

टेल्को यूनियन में उनका प्रवेश उस समय हुआ था जब औद्योगिक माहौल समाप्तथा, प्रबंधन-यूनियन के बीच का संबंध बेहतर नहीं था। लेकिन, प्रख्यात मजदूर नेता माइकल जॉन व गोपेश्वर जैसे सरीखे नेताओं का साथ मिला तथा ये मजदूर आंदोलन में सीधे आगे बढ़ते गये। टाटा मोटर्स में उनकी ज्‍वाइनिंग 1960 में हुई थी। नौ साल बाद टाटा मोटर्स में बड़ा आंदोलन हुआ। कई माह तक कंपनी गेट पर प्रदर्शन होते रहा। उसी समय 1969 में कंपनी प्रबंधन ने उन्हें बर्खास्त किया उनके साथ उनके साथियों को भी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। बावजूद युगल यादव मजदूरों का काम करना नहीं छोड़े, मजदूर हित की बातें उठाते रहे। उस समय कंपनी प्रबंधन को आंदोलन के आगे झुकना पड़ा तथा नौ साल बाद युगल किशोर यादव के साथ उनके समर्थकों की भी वापसी हुई।

कर्मचारियों को शिक्षा भत्ता दिलाने से लेकर अस्थायी कर्मियों का कराया परमानेंट 2001 में एचवी एक्सल व एचवी ट्रांसमिशन कंपनी टाटा मोटर्स से अलग हो चुकी थी। टाटा मोटर्स में जो समझौता होता था वहीं अनुषंगी इकाई एचवी एक्सल व एचवी ट्रांसमिशन में प्रभावी होता था। उस समय युगल किशोर यादव एचवी एक्सल व एचवी ट्रांसमिशन यूनियनों के महामंत्री थे। टाटा मोटर्स में ग्रेड समझौता हुआ था, वहीं युगल किशोर यादव ने एचवी एक्सल व एचवी ट्रांसमिशन में कर्मचारियों को एचआर एलाउंस दिलाने का समझौता कराया जो टाटा मोटर्स में लागू हुआ। उस समय एस मुखोपाध्याय कंपनी के तत्कालीन सीईओ थे। 1998 में अस्थायी कर्मियों का आंदोलन हुआ था, उस समय युगल यादव के नेतृत्व में 190 अस्थायी कर्मियों को परमानेंट किया गया।

संस्थापक दिवस के मौके पर टाटा समूह तत्कालीन चेयरमैनरतन टाटा से हाथ मिलाते युगल किशोर यादव

स्पेशल ट्रेनिंग के माध्यम से कराया था नियोजन 2002-03 में युगल किशोर यादव स्पेशल ट्रे¨नग के माध्यम से कर्मचारीपुत्रों को नियोजन कराया। उस समय युगल यादव टेल्को यूनियन के संयुक्त महामंत्री व एचवी एक्सल व ट्रांसमिशन यूनियन में महामंत्री थे। 600 मैट्रिक पास कर्मचारीपुत्रों को एक साल का स्पेशल ट्रे¨नग कराकर उन्हें सीधे अस्थायी कर्मचारी बनाया गया था। उस समय मिस्टर खुराना कंपनी के जीएम थे। उसके बाद ही कंपनी में टाटा मोटर्स स्किल ट्रे¨नग (टीएमएसटी) की शुरुआत हुई। युगल यादव टेल्को यूनियन में छह साल संयुक्त महामंत्री (उससे पूर्व सहायक सचिव) व आठ साल एचवी एक्सल व एचवी ट्रांसमिशन यूनियन के महामंत्री रहे।

फुटबॉल टूर्नामेंट के मौके पर हौसला आफजाई करते हुए टाटा मोटर्स के अध्यक्ष एपी आर्य के साथ में युगल यादव, अरुण सिंह व अन्य

निधन पर जताया शोक

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने इंटक के वयोवृद्ध नेता युगल किशोर यादव के निधन पर शोक जताया है। उधर टेल्को यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण ¨सह ने कहा है कि युगल यादव मृदुभाषी व नेक मजदूर नेता थे। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव परितोष ¨सह ने कहा कि मजदूर नेताओं का एक युग का अंत हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.