Move to Jagran APP

99.942 पर्सेंटाइल के साथ विनायक बना जेईई मेन का जिला टॉपर Jamshedpur News

विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए एनटीए की ओर से जारी किए गए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन परिणाम में लौहनगरी के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 09:01 PM (IST)Updated: Sun, 19 Jan 2020 10:06 AM (IST)
99.942 पर्सेंटाइल के साथ विनायक बना जेईई मेन का जिला टॉपर Jamshedpur News
99.942 पर्सेंटाइल के साथ विनायक बना जेईई मेन का जिला टॉपर Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। देशभर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी किए गए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन प्रवेश परीक्षा परिणाम में लौहनगरी के छात्रों का धमाकेदार प्रदर्शन रहा।

loksabha election banner

इसमें विनायक श्रीवास्तव ने 99.942 पर्सेंटाइल के साथ जिले में टॉप किया है। रोहन दास ने 99.92 पर्सेंटाइल के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं 99.907 पर्सेंटाइल के साथ राहुल तीसरे स्थान पर रहे। रुशिल वेंकटेश्वर 99.904 पर्सेंटाइल मिला है। जेईई मेन में जिलेभर से ढाई सौ से अधिक छात्रों को 90 से अधिक पर्सेंटाइल मिला है।

यह परीक्षा विगत सात से नौ जनवरी के बीच छह पालियों में आयोजित की गई थी। अब अगली परीक्षा अप्रैल में होगी। जनवरी और अप्रैल की परीक्षा के अंकों के आधार पर जेईई मेन 2020 की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसी आधार पर देशभर के इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलोजी (आइआइटी) के लिए अलग से लिस्ट तैयार की जाएगी।  शुक्रवार की देर रात एनटीए ने पर्सेंटाइल में जेईई मेन जनवरी 2020 में सफल रहे छात्रों का स्कोर जारी किया है। 

रोहन दास, 99.922 पर्सेंटाइल

जेईई मेन जनवरी 2020 के पूर्वी सिंहभूम टॉपर्स 

नाम                     पर्सेंटाइल 

विनायक श्रीवास्तव      99.942

रोहन दास               99.922

राहुल                   99.907 

रुशिल वेंकटेश्वर        99.904      

अनीष राय            99.844    

 कुमार देवेश              99.741

सृजन कुमार             99.297

मयंक कुमार पाण्डा      99.178

रुशिल वेंकटेश्वर        99.904 पर्सेंटाइल

अप्रैल में होने वाले जेईई मेन-2 के लिए आवेदन 7 फरवरी से

जनवरी 2020 परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद अब अप्रैल में होने वाले जेईई मेन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अप्रैल की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन सात फरवरी से सात मार्च तक होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान और तस्वीरों को अपलोड करने की प्रक्रिया 8 मार्च तक होगी। यह परीक्षा 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को होगी।

जानें, क्या है पर्सेंटाइल

पर्सेंटाइल का मतलब होता है कि संबंधित छात्र को कितने छात्रों से अधिक नंबर मिला। जैसे अगर किसी का पर्सेंटाइल 60 है तो इसका अर्थ यह  हुआ कि उसने 60 फीसदी उम्मीदवारों से अधिक अंक हासिल किया है। मान लिया जाए कि दो प्रतिभागी प्रतियोगिता में थे तो टॉप करने वाले की पर्सेंटाइल 50 हुई, अब यदि सौ लोग प्रतियोगिता में हों तो टॉप करने वाले की पर्सेंटाइल 99 हो जाएगी।

इसी तरह हजार लोग कंपटीशन में हों तो टॉप करने वाले की पर्सेंटाइल 99.9 होगी और दस हजार प्रतियोगिता में हों तो टॉप करने वाले की पर्सेंटाइल 99.99 होगी। कहने का मतलब यह कि जितने ज्यादा लोग प्रतियोगिता में शामिल होंगे, टॉप करने वाले की पर्सेंटाइल उतनी अधिक होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.