Move to Jagran APP

लौहनगरी में छायी उदासी, अटल जी के गम में हर आंख नम

हरदिल अजीज इस महान नेता के न होने का अहसास लौहनगरी में शुक्र

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Aug 2018 01:33 AM (IST)Updated: Sat, 18 Aug 2018 01:33 AM (IST)
लौहनगरी में छायी उदासी, अटल जी के गम में हर आंख नम
लौहनगरी में छायी उदासी, अटल जी के गम में हर आंख नम

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : हरदिल अजीज इस महान नेता के न होने का अहसास लौहनगरी में शुक्रवार को तारी रहा। शुक्रवार को लौहनगरी में हर ओर उदासी छायी रही। क्या सरकारी-निजी कार्यालय, क्या स्कूल-कॉलेजों में ऐसी वीरानी शायद ही पहले कभी देखी गई हो। हर किसी के मन में किसी अपने को खोने का गम साफ नजर आ रहा था। व्यवसायियों ने अपने कारोबार को बंद रखा। बाजारें बेरौनक रहीं। सोशल मीडिया पर अटल जी की आवाज में कविताएं जगह-जगह लोग सुनते-देखते नजर आए। वहीं दोपहर बाद लोग अपने घरों में टीवी सेट पर चिपके रहे। सर्वमान्य नेता, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा का दिल्ली से सीधा प्रसारण देखने का मौका कोई छोड़ना नहीं चाह रहा था। शायद इसलिए कि दूर से ही सही, यह एक महान व्यक्तित्व के पार्थिव शरीर के दर्शन का अंतिम मौका जो था।

loksabha election banner

--------------

भाजपा ने नम आंखों से दी अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍‌न अटल बिहारी वाजपेयी शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हुए। जमशेदपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तुलसी भवन बिष्टुपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपने जनप्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी। वहीं महानगर भाजपा कार्यालय में सुबह से ही माहौल गमगीन रहा। पार्टी कार्यालय से पहले ही झडे-बैनर उतारे जा चुके थे। शुक्रवार की शाम को शहर के प्रमुख चौराहों पर अटल को श्रद्धाजलि स्वरूप कई होर्डिग्स लगवाए गए। इन होर्डिग्स में अंकित कविताओं के जरिए उनके समर्थकों को यह संदेश देने का प्रयास हुआ है कि अटल हमारे बीच ही हैं। श्रद्धाजलि सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा सभी वर्गो, पार्टियों, संगठनों और धार्मिक-जातिगत संगठनो के लोगों ने अटल को भावपूर्ण श्रद्धाजलि अर्पित की। सभास्थल पर सैकड़ों आखें नम थीं। कई भाजपा कार्यकर्ता अपने आसुओं को नहीं रोक नहीं पा रहे थे।

सभा को इन्होंने किया संबोधित : जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व सासद आभा महतो, विद्यायक मेनका सरदार, एसिया के अध्यक्ष सह आरएसएस के विभाग सह संघचालक इंदर अग्रवाल, सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष अशोक भालोटिया, पत्रकार जयप्रकाश राय ने संबोधित किया।

इन संस्थाओं के लोग रहे मौजूद : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, खादी बोर्ड के कुलवंत सिंह बंटी एवं योगेश मल्होत्रा, महिला कल्याण बोर्ड की शाति देवी, सासद प्रतिनिधि संजीव कुमार, स्वदेशी जागरण मंच के बंदे शकर सिंह, आरएसएस के खजाची लाल मित्तल, साधुराम जैन, शम्मी, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरुण कुमार, काग्रेस के रियाजुद्दीन खान और धर्मेद्र प्रसाद, विहिप से अरुण सिंह, अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, समाधान संस्था की अध्यक्ष पूनम विग, धर्म रक्षिणी पौरोहित महासंघ के दिलीप कुमार पाडेय, वन बंधु परिषद के सुनील बागरोदिया, मारवाड़ी सम्मेलन के निर्मल काबरा आदि।

भाजपा के ये नेता थे मौजूद : प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला, मनोरंजन दास, मधुलिका मेहता, अभय सिंह उज्जैन, अमरप्रीत सिंह काले, चंद्रशेखर मिश्रा, विनोद सिंह, मनोज सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, कमलेश सिंह, रमेश हासदा, राजन सिंह, अनिल सिंह, हरेंद्र पाडेय, मनमोहन चौधरी, मैनेजर प्रसाद, गुंजन यादव, हलधर नारायण साह, रीता मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, चितरंजन वर्मा, अनिल मोदी, चंद्रशेखर गुप्ता, राकेश सिंह, पुष्पा तिर्की, सुनील बारी, शिखा राय चौधरी, विमलकात झा, विमल जालान, अंकित आनंद, दीपक पारीक, अमरजीत सिंह राजा, नीरू सिंह, विमल बैठा आदि।

----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.