Move to Jagran APP

Indian railways IRTC: हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन शुरू, यार्ड में जाने के दौरान पलट गई थी मालगाड़ी

Indian railways. हावड़ा-मुंबई मार्ग पर आदित्‍यपुर स्‍टेशन में मालगाड़ी पलटने से इस मार्ग पर ठप ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। टाटानगर सहित अन्‍य स्‍टेशन पर रोकी गई यात्री ट्रेनों को गंतव्‍य के लिए रवाना कर दिया गया है। हालांकि मालगाड़ी को कम रफ्तार में चलाया जा रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 09:56 AM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 09:56 AM (IST)
हावड़ा-मुंबई रूट पर यात्री ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है।

जमशेदपुर, जासं।  हावड़ा-मुंबई रूट पर यात्री ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। सुबह पौने तीन बजे अप लाइन और फिर चार बजे डाउन लाइन को क्लियर कर दिया गया है। हावड़ा-मुंबई मार्ग पर बुधवार रात यार्ड में मालगाड़ी पलटने से ओवर हेड लाइन और खंभे प्रभावित हुए थे। इसके कारण हावड़ा-मुंबई मार्ग पर यातायात लगभग पौने छह घंटे प्रभावित रहा। 

loksabha election banner

02810 मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल कोविड 19 सुपरफास्ट मेल, मुंबई लोकमान्य तिलक से चलकर हावड़ा जाने वाली 02101 ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स फेस्टिवल स्पेशल और 02819 ओडिसा भुवनेश्वर संपर्क क्रांति पूजा स्पेशल ट्रेन प्रभावित हुई। दुर्घटना के बाद इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लाइन को जल्द से जल्द री-स्टोर कराने का प्रयास किया गया। इस दौरान इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम ने ओएचएस की मरम्मत कर सबसे पहले अप लाइन को क्लियर किया।

सबसे पहले रवाना हुई हावड़ा-मुबई मेल

इसके बाद सुबह लगभग पौने तीन बजे हावड़ा-मुंबई मेल को टाटानगर स्टेशन से रवाना किया गया। इसके 10 मिनट के बाद संपर्क क्रांति और ज्ञानेश्वरी ट्रेन को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इंजीनियरिंग विभाग का दावा है कि सुबह चार बजे तक अप और डाउन लाइन को पूरी तरह से ठीक कर यातायात को सामान्य कर दिया गया है। कुछ मेंटिनेंस का काम जारी है इसलिए मालगाड़ियों को धीमी रफ्तार से दुर्घटनास्थल से भेजा जा रहा है।

स्टेशनों पर रोकी गई यात्री ट्रेन

इस दुर्घटना से टाटानगर से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेन बाधित हुई। इसमें 02810 मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल कोविड 19 सुपरफास्ट मेलऔर 02819 ओडिसा भुवनेश्वर संपर्क क्रांति पूजा स्पेशल ट्रेन को टाटानगर में ही रोक लिया गया। वहीं, मुंबई लोकमान्य तिलक से चलकर हावड़ा जाने वाली 02101 ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स फेस्टिवल स्पेशल को चक्रधरपुर स्टेशन पर खड़ा रखा गया था ताकि किसी यात्री ट्रेन को सुनसान जगह पर नहीं रोका जाए। 

रात में खुलवाए गए फूड स्टॉल

टाटानगर स्टेशन पर दो ट्रेन रुकने के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए देर रात फूड स्टॉल को खुलवाया गया ताकि यात्रियों को खाने-पीने की कोई परेशानी न हो। हालांकि दोनोंं ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का समय रात 11 बजे के बाद का है तो यात्री उस समय अपने-अपने बर्थ पर सो रहे थे। हालांकि ट्रेन रुकने पर स्टेशन से लगातार लाइन खराब होने की उदघोषणा की जा रही थी।

दुर्घटना की जांच शुरू

रेल अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी की माने तो मालगाड़ी को यार्ड में भेजने के दौरान यह दुर्घटना घटी। मालगाड़ी खाली थी इसलिए दुर्घटना के बाद वह पलट गई और घिसटते रही और खुद में ओएचएस तार को लपेट ली। इसके कारण हावड़ा-मुंबई मार्ग अवरूद्व हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.