Move to Jagran APP

Top Jamshedpur News of the day, 16th May 2020, क्‍वारंटाइन सेंटर, राजधानी एक्‍सप्रेस, माधुरी दीक्षित फैन, बंगाल से संक्रमण

क्‍वारंटाइन सेंटरों में साबुन नहीं मिल रहा है तो हरी सब्‍जी से भी लाग महरूम हैं। नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से शनिवार को 98 यात्री जमशेदपुर आए।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Sat, 16 May 2020 06:52 PM (IST)Updated: Sat, 16 May 2020 06:52 PM (IST)
Top Jamshedpur News of the day, 16th May 2020,  क्‍वारंटाइन सेंटर, राजधानी एक्‍सप्रेस, माधुरी दीक्षित फैन, बंगाल से संक्रमण
Top Jamshedpur News of the day, 16th May 2020, क्‍वारंटाइन सेंटर, राजधानी एक्‍सप्रेस, माधुरी दीक्षित फैन, बंगाल से संक्रमण

जमशेदपुर (जेएनएन)। कोल्‍हान प्रमंडल के क्‍वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को पांच दिन बाद पांच रुपये का साबुन दिया गया, हरी सब्‍जी के बगैर उनके गले में निवाला अटक रहा है। लॉकडाउन में दूसरी जगहों से लोगों का आना जारी है और शनिवार को नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से 98 यात्री जमशेदपुर पहुंचे। माधुरी दीक्षित के फैन पप्‍पू सरदार ने अभिनेत्री के जन्मदिन पर कोरोना समाप्ति के लिए प्रार्थना की। पश्चिम बंगाल से आनेवाले लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा रहा है और इनकी वजह से लौहनगरी रेड जोन की तरफ बढ़ रही है। 

loksabha election banner

पांच दिन बाद दिया गया पांच रुपये का साबुन, हरी सब्‍जी के बिना निवाला निगलना हो रहा मुश्किल

कोरोना से उत्‍पन्‍न संकट और इससे निपटने के लिए लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिक वापस लौट रहे हैं। उन्‍हें क्‍वारंटाइन किया जा रहा है। चिकित्‍सकीय जांच के बाद होम क्‍वारंटाइन और सरकारी क्‍वारंटाइन में 14 दिनों के लिए भेजा जा है। सरकारी क्‍वारंटाइन में रहने, खाने-पीने की व्‍यवस्‍था सरकार की ओर से की जा रही है।

कोल्‍हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के मनीपुर स्थित थोलकोबाद आवासीय विद्यालय में संचालित क्‍वारंटाइन सेंटर का मुआयना करने पर पता चला कि यहां प्रवासी मजदूरों के समक्ष साबुन की कमी बड़ी समस्या थी। पिछले पांच दिनों से इस सेंटर में रह रहे 41 प्रवासी मजदूरों को 5 दिनों में मात्र एक-एक पांच रुपये वाला नहाने का साबुन मुहैया कराया गया। मजदूर असमंजस में रहे कि वे उस साबुन का प्रयोग वे हाथ धोने, नहाने में करें या फिर कपड़े धोएं। यहां भोजन में दिन में खिचड़ी व रात में सादा चावल, दाल और सब्जी दी जा रही है। रह रहे मजदूर रोज-रोज खिचड़ी खाकर ऊब गए हैं। सरायकेला-खरसवां जिले में कुल बारह क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। महिलाओं ने बताया कि खाने-पीने की परेशानी नहीं है। बच्चों को दूध एवं बिस्कुट नहीं मिलता है।

लॉकडाउन में जारी है घर वापसी, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से आए 98 यात्री 

लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्‍यों में फंसे प्रवासियों की स्‍पेशल और श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों से घर वापसी का क्रम जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से 98 लोग टाटानगर स्‍टेशन पर उतरे। इनमें पूर्वी सिंहभूम जिले के 55 तथा अन्य जिलों के 43 यात्री शामिल थे। इसके अलावा तेलंगाना से धनबाद शनिवार सुबह पहुंची जिससे पूर्वी सिंहभूम के 20 और पश्चिम सिंहभूम के सात श्रमिक लौटे। टाटानगर स्टेशन परिसर में प्रतिनियुक्त रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के जवानों ने शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से ट्रेन से यात्रियों को नीचे उतारा। सभी का स्टेशन परिसर में ही मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग की गई। ट्रेन के आगमन के पूर्व ही स्टेशन परिसर को सैनेटाइज किया गया था। शरीरिक दूरी के अनुपालन के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर गोल घेरे का निशान बनाया गया था। चिकित्सा, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु रेलवे स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम के साथ दण्डाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। टाटानगर स्टेशन परिसर में अंचलाधिकारी सदर अनुराग कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, थाना प्रभारी तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

इस फैन ने माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर कोरोना समाप्ति के लिए की प्रार्थना

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के फैन के रूप में देश-दुनिया में चर्चित पप्पू सरदार ने नए अंदाज में इस बार माधुरी का जन्मदिन मनाया। कोरोना संक्रमण से मुक्ति की प्रार्थना की गई। दुआ मांगी गई कि जल्‍द कोरोना का खात्‍मा हो और जनजीवन पटरी पर लौटे। पप्पू सरदार पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर शहर के साकची स्थित मनोहर चाट दुकान के मालिक व संचालक हैं। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के 53वें जन्मदिन पर उन्होंने माधुरी दीक्षित की तस्वीर को केक भी अपने हाथों से नहीं, बल्कि एक फीट की शारीरिक दूरी बना कर लंबे चमच की मदद से सांकेतिक रूप से खिलाने की रस्म अदायगी की। वहीं, केक टेबल को फूलों के साथ मास्क, सैनिटाइजर, साबुन एवं चॉकलेट से सजाया। पप्पू सरदार ने कहा कि घर में रात 12 बजे भगवान गणेश की पूजा की गई। इस दौरान हवन भी किया गया। माधुरी दीक्षित की सुरक्षा के साथ-साथ दुनिया से कोरोना संक्रमण की समाप्ति के लिए प्रार्थना की गई। सुबह सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में दो बच्चों ने केक काटा। वहां दिव्यागों के बीच फल आदि का भी वितरण किया गया।

लौहनगरी को रेड जोन की तरफ बढ़ा रहे पश्चिम बंगाल से आए लोग 

कोरोना संक्रमण के मामले में झारखंड का लौहनगरी आरेंज से रेड जोन की तरफ बढ़ रहा है। ऐसा होने में पश्चिम बंगाल से आए संदिग्ध लोगों की भूमिका अधिक मानी जा रही है। पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक मिले चार कोरोना पॉजिटिव में तीन कोलकाता से ही लौटे थे। दो चाकुलिया के रहनेवाले हैं जबकि एक बारीडीह क्षेत्र का निवासी है। इन सभी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा है। पश्चिम बंगाल से आए लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ यहां के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बीते गुरुवार को बंगाल से मानगो, बारीडीह व बागबेड़ा में लोग पहुंचे तो वहां के लोगों में हड़कंप मच गया। बीते एक माह में पश्चिम बंगाल से तीन हजार से अधिक लोगों का जिले में बाहर से आने का अनुमान है। हालांकि, जिला प्रशासन के पास कोई सटीक आंकड़ा नहीं है। इस वजह से भी खतरा बढ़ गया है। विभाग ने वहां से आए लोगों को ढूंढऩे का अभियान तेज कर दिया है। जमशेदपुर शहर की बात करें तो यहां बाजार की अर्थव्यवस्था बंगाल पर टिकी है। कपड़ा, अनाज, स्टेशनरी से लेकर हार्डवेयर तक का थोक सामान कोलकाता से ही आता है। सब्जी से लेकर मछली तक बंगाल के रेड जोन झाडग़्राम, सरडीहा, पांसकुड़ा आदि क्षेत्रों से आता है तो फूल कोलाघाट से।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.