Move to Jagran APP

Top Jamshedpur News of the day, 16th November 2019, सरयू राय, पुलिस बैठक, गुरुमुख सिंह गिरफ़तार, औषधीय

मंत्री सरयू राय ने चुनाव लड़ने को लेकर कल अपने पत्‍ते खोलने की बात कही है। तीन राज्‍यों के पुलिस अधिकारियों ने शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Sat, 16 Nov 2019 06:50 PM (IST)Updated: Sat, 16 Nov 2019 06:50 PM (IST)
Top Jamshedpur News of the day, 16th November 2019,  सरयू राय, पुलिस बैठक, गुरुमुख सिंह गिरफ़तार, औषधीय
Top Jamshedpur News of the day, 16th November 2019, सरयू राय, पुलिस बैठक, गुरुमुख सिंह गिरफ़तार, औषधीय

जमशेदपुर (जेएनएन)। जमशेदपुर पश्चिमी से भाजपा टिकट के दावेदार सरयू राय ने अब तक प्रत्‍याशी नहीं घोषित किए जाने पर कहा कि वे कल 11 बजे अपने पत्‍ते खोलेंगे। तीन राज्‍यों के पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्‍न कराने को लेकर रणनीति तय की। सीजीपीसी के प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे को पुलिस ने गिरफ़तार कर लिया है। छत्‍तीसगढ़ के औषणीय पौधों में हर बीमारी का इलाज होने का दावा किया गया है। 

loksabha election banner

सरयू ने की प्रेस कांफ्रेंस, बोले - कल खोलूंगे पत्‍ते 

झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिमी विस क्षेत्र पर भाजपा प्रत्‍याशी किसे बनाया जाए इस असमंजस के बीच राज्‍य के खाद़य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने शनिवार की शाम को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि वे रविवार को सुबह 11 बजे अपने पत्‍ते खोलेंगे। संवाददाताओं से उन्‍होंने कहा कि वे अभी पार्टी में हैं। उन्‍होंने पार्टी संसदीय बोर्ड से कहा कि टिक्‍ट को होल्‍ड पर नहीं रखा जाए। आज चौथी सूची जारी हो गई। टिकट फाइनल नहीं किया गया। सरयू ने कहा कि मुझे इस बात को लेकर ग्‍लानि गनि महसूस हुई कि मेरी वजह से पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं को असमंजस की स्थिति से गुजरना पड़ा। आज मैने कहा कि आप मेरे टिकट के बारे में विचार मत करिए। इसके बाद मैं खुद को रिलैक्‍स महसूस कर रहा हूं। अब पार्टी अपना निर्णय ले,  उम्‍मीदार दे, मैं इस सबसे खुद को अलग करता हूं। सरयू ने कहा कि पार्टी है शीर्ष नेताओं को मैने बता दिया है कि मेरा अगला कदम क्‍या होगा।  

तीन राज्‍यों के वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों ने बनाई शांतिपूर्ण चुनाव को रणनीति 

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तीन राज्‍यों के वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक शनिवार को जमशेदपुर में आयोजित की गई। इस इंटर स्‍टेट को-ऑर्डिनेशन की मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के अलावा झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में खास सतर्कता बरते जाने का निर्णय लिया गया। ओडिशा व पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों को सलाह दी गई कि वे अपने राज्‍यों से झारखंड में किसी तरह की अवांछित हरकत को अंजाम देने से रोकने के उपाय करें। बैठक में कोल्‍हान प्रमंडल के डीआइजी कुलदीप द्विवेदी, रांची के डीआइजी अमोल वी होमकर, जमशेदपुर के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, चाईबासा के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा, सरायकेला के पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्‍हा, खूंटी के पुलिस अधीक्षक, सिमडेगा के एडीशनल एसपी ने अन्‍य अधिकारियों के साथ झारखंड का प्रतिनिधित्‍व किया। वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारी व सीआरपीफ के कमांडेंट मौजूद रहे। 

सीजीपीसी के प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे गिरफ्तार

केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीजीपीसी जमशेदपुर प्रधान गुरमुख सिंह मुखे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी पिछले दिनों 10नंबर बस्‍ती गुरुरद्वारा के पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह बिल्‍ला पर फायरिंग के मामले में हुई है। मुखे के साथ हर्षित गोड़ा के अंबे को भी गिरफ्तार किया गया है। मुखे से मामले में सीतारामडेरा पुलिस पहले पूछताछ कर चुकी थी। मामले में अंबे को हिरासत से लेकर लंबी पूछताछ के बाद पूरी तस्‍वीर साफ हो गई। अंबे ने जुर्म कबूलते हुए पूरी कहानी बयां कर दी। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्‍त बोलेरो भी बरामद कर ली गई है।बिल्‍ला को  सीतारामडेरा थाना इलाके में पिछले दिनों तब गोली मारी गई थी जब  सुबह में वे गुरुद्वारा जा रहे थे।  झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला को दो गोली लगी थी। 

छत्तीसगढ़ के औषधीय पौधे हैं हर बीमारी के इलाज

झारखंड के जमशेदपुर में जनजातीय सम्मेलन संवाद में देश भर के वैद्य अपनी जड़ी बूटियों के साथ आए हैं। यहां छत्तीसगढ़ के वैद्य संघ से भी कुछ युवा आए हैं और अपने साथ लाएं है कई तरह की बीमारियों को ठीक करने वाले औषधीय पौधे। उनका दावा है कि यदि उनके कहे अनुसार इन पौधों को दवाई के रूप में सेवन करें तो उनकी किसी भी तरह की बीमारी छूमंतर हो जाएगी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से आए मात्र 25 वर्ष के वैद्य संतोष कुमार यादव बताते हैं कि उनके यहां कई तरह के औषधीय पौधे हैं जिनकी कीमत मात्र दस से 50 रुपये तक है।

इन बीमारियों के लिए ये हैं औषधीय पौधे : अडूषा : दमा, खांसी व एलर्जी, सतावर : महिलाओं की शारीरिक कमजोरी, कालमेघ : मधुमेह, मलेरिया बुखार, पत्थर चूर्ण : पथरी,  गुड़मार : मधुमेह, निरगुड़ी : वात रोग, पिपली : सर्दी जुकाम, ब्राह्मी : बुद्धि बढ़ाना, मडूप पाणि : दस्त व मस्तिष्क संबंधी बीमारी, स्टिविया : मधुमेह।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.