अब्दुल बारी मैदान एवं क्लब हाउस का बदलेगा नाम, ये है खास वजह

टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अब्दुल बारी के नाम से मैदान और क्लब हाउस का दूसरी बार स्थान बदला जा रहा है। साकची स्थित बारी मैदान क्लब हाउस को हटाकर अब साकची स्थित गंडक रोड में दुर्गा मैदान के पीछे स्थापित किया जाएगा।