Move to Jagran APP

वीमेंस कॉलेज में सात दिनों का ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम 13 से Jamshedpur News

इस सात दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम में शिक्षकगण के अलावा शोधार्थी भी पंजीयन कराकर हिस्सा ले सकते हैं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Mon, 06 Jul 2020 07:01 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 07:01 PM (IST)
वीमेंस कॉलेज में सात दिनों का ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम 13 से Jamshedpur News
वीमेंस कॉलेज में सात दिनों का ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम 13 से Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज और स्पोकेन ट्यूटोरियल आईआईटी बांबे के संयुक्त संयोजन में सात दिवसीय ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन 13 से 19 जुलाई तक किया जाएगा। वीमेंस कॉलेज की  प्राचार्या प्रो डॉ शुक्ला महांती ने बताया कि यह कार्यक्रम केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन संचालित पंडित मदनमोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एण्ड ट्रेनिंग योजना के तहत आयोजित होगा। 

loksabha election banner

LaTex होगा कार्यक्रम का केन्द्रीय विषय 

कार्यक्रम का केन्द्रीय विषय LaTex है। बताया गया है कि शोध पत्र लेखन और विभिन्न प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त शोध पोर्टल और जर्नल्स में इन्हें प्रस्तुत करने संबंधी कुछ सुनिश्चित प्रावधान व तकनीकी प्रक्रियाएं होती हैं, जिनके बारे में उच्च शिक्षा के अध्यापकों और शोधार्थियों को अद्यतन होना जरूरी है। इसलिए इस संकाय विकास कार्यक्रम में शिक्षकगण के अलावा शोधार्थी भी पंजीयन कराकर हिस्सा ले सकते हैं। पंजीयन के लिए https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfmKqxuag14CfOWf9RCh-7tkd9n0GlqNuaQ4z2ykxLUKzROJg/viewform?usp=pp_url लिंक पर जाकर विवरण भरना है। गूगल मीट ऐप्लीकेशन के http://meet.google.com/vmm-bhrc-tep लिंक के मार्फत कार्यक्रम में लाईव जुड़ा जा सकता है। प्रधान आयोजक की भूमिका में वीमेंस कॉलेज से प्राचार्या प्रो डॉ शुक्ला महांती, स्पोकेन ट्यूटोरियल, आईआईटी बांबे की तरफ से राष्ट्रीय संयोजक श्यामा अय्यर और प्रशिक्षण प्रबंधक रूद्र विश्वास हैं। वीमेंस कॉलेज से भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेन्द्र कुमार जायसवाल संयोजक व ओड़िआ विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार साहू समन्वयक का दायित्व निभा रहे हैं।

तकनीकी समन्वयन का कार्य बी. विश्वनाथ राव व तपन कुमार मोदक द्वारा किया जा रहा है। किसी भी तरह की अद्यतन जानकारी के लिए संयोजक राजेन्द्र कुमार जायसवाल से मोबाइल नंबर 9431330979 पर व तकनीकी सहायता के लिए 8709617129 और 9334281529 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा सोशल मीडिया ऐप्लीकेशन टेलीग्राम के लिंक https://t.me/joinchat/AAAAAETnS5l9_VEo4e3z1Q एवं ह्वाट्सएप के लिंक https://chat.whatsapp.com/DGPPyE1aEnkFHzC9gdqxoO के मार्फत भी सूचना व निर्देश प्राप्त किये जा सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.