Move to Jagran APP

सरायकेला के उपायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा

उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 22 Sep 2021 06:00 PM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 06:00 PM (IST)
विकास योजना की समीक्षा करते सरायकेला के उपायुक्त।

जागरण संवाददाता, सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग किए जा रहे इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, फुल इम्यूनाइजेशन,एलबीडब्ल्यू, मैटरनल डेथ, मलेरिया, टीवी एवं कोविड सैंपल टेस्टिंग तथा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत किए जा रहे कार्य प्रगति का बिंदुवार समीक्षा की गई।

loksabha election banner

उपायुक्त ने स्वास्थ्य क्षेत्र एवं कोविड टीकाकरण में प्रखंड अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वाले एमओआईसी की सराहना की।

उपायुक्त ने सभी हेल्थ सब सेंटर खोलने एवं एनम तथा सीएचओ का चार्ट तैयार करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा सभी हेअल्थीज सब सेंटर में इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी शुरु करने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने हेतु प्रारूप तैयार कर कार्यालय को सूचित करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा आमजनों को एचएसी में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान हो, साथ ही आस पास के कोविड टीकाकरण से वंचित लाभुकों को कोविड टीका से अच्छीत कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु सभी एमओआईसी अपने डॉक्टर, एएनएम तथा सीएचओ तथा अन्य कार्यरत कर्मियों के साथ बैठक कर योजना बनाए। शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की ससमय टेस्टिंग हो यह सुनिश्चित करें। साथ ही इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए बढ़ोतरी लाए।

उपायुक्त ने निम्नलिखित निर्देश दिए। जिसमें सभी एमओआईसी एवं सीडीपीओ संयुक्त रुप से बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य सुनिश्चित करते हुए गर्भवती महिलाओं को ससमय टीका लगाना सुनिश्चित करें। वैसे प्रखंड जिनकी कार्य प्रगति धीमी हैं वैसे प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्य में प्रगति हेतु प्रखंड स्तर पर कार्य प्रगति का समीक्षा करें। तथा सभी कर्मियों को लक्ष्य निर्धारित करें। दो केजी या उससे कम वजन के जन्म ले रहे बच्चों को एसएनसीयू या इन बीएचयू में एडमिट करें। ऐसे बच्चे जो आंगनवाड़ी केंद्र में जाते हैं जिनका वजन या हाइट कम है उन्हें एमटीसी के तहत एडमिट कर इलाज सुनिश्चित करें। ऐसे बच्चों के माता-पिता को भी पोषाहार से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करें। टीकाकरण केंद्र में आए लाभार्थी को हर हाल में टीका लगे,यह सुनिश्चित करें।

टीकाकरण कार्य में कुचाई एमओआईसी सुधारात्मक प्रगति लाएं।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना इत्यादि एवं कुपोषित बच्चों हेतु किए जा रहे कार्य की जानकारी प्राप्त कर सभी योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी योग्य लाभुकों को लाभनवित करने हेतु सभी को आवश्यक एवं उचित दिशा निदेश दिए। उन्होंने कहा सरकार द्वारा संचालित योजनों की जानकारी ग्रामीण महिलाओ को दे ताकि कोई भी छात्र-छात्राएं, गर्भवती महिला, जच्चा बच्चा योजना से वंचित ना रहें। उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र अंतर्गत ससमय पोषाहार, एवं राशन का वितरण हो यह सुनिश्चित करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.