Move to Jagran APP

Road Accident: मुर्गामहादेव मंदिर से पूजा कर श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी वापस लौट रही थी, तभी ड्राइवर को आई झपकी और हो गया बड़ा हादसा

Road Accident दुर्घटना में वाहन पर बैठे लोग इधर उधर छिटक कर गिर गये। दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई चारो ओर चिख पुकार गुंजने लगी। किसी तरह सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर लाया गया।

By Madhukar KumarEdited By: Published: Mon, 08 Aug 2022 03:21 PM (IST)Updated: Mon, 08 Aug 2022 03:21 PM (IST)
Road Accident: मुर्गामहादेव मंदिर से पूजा कर श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी वापस लौट रही थी, तभी ड्राइवर को आई झपकी और हो गया बड़ा हादसा
Road Accident: मुर्गामहादेव मंदिर से पूजा कर श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी वापस लौट रही थी, तभी ड्राइवर को आई झपकी

जगन्नाथपुर, जासं। वाहन की तेज रफ्तार से चलने और ड्राईवर को झपकी आने के कारण चाईबासा के कुम्हारटोली के दर्जन भर लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये। इस सड़क दुर्घटना के शिकार 9 लोगों को सदर हास्पीटल चाइबासा रेफर किया गया है जिसमें एक महिला की स्थिति काफी गम्भीर बनी हुई है। यह सड़क दुर्घटना सोमवार सुबह लगभग 9.30 बजे जगन्नाथपुर - नोवामुंडी मुख्य सड़क जेटेया मोड़ सामने की है। दुर्घटना में घायल और उनके परिजन ने बताया कि वे सभी चाईबासा के कुम्हारटोला के रहने वाले है। सभी चाइबासा से एक डाला वाला छोटे चारपहिया वाहन से सवार होकर मुर्गा महादेव बीते रविवार को गये थे। सोमवार सुबह मुर्गामहादेव में भगवान शिव के दर्शन व पूजा अर्चना के बाद लगभग सुबह 8 बजे मुर्गा महादेव से चाईबासा के लिए निकले। वाहन में लगभग 18 -22 लोग जिसमें छोटे बच्चे महिला पुरुष शामिल है सवार थे। वाहन ड्राईवर सहदेव नाथ वाहन को तेज रफ्तार से चला रहा है। बार - बार वाहन पर बैठे लोग ड्राईवर को वाहन धीरे चलाने को कह रहे थे। जब वाहन जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ानन्दा गांव से पहले जेटेया मोड़ पहुंचने वाली थी तो तभी ड्राईवर को झपकी आ गई और तेज रफ्तार वाहन चलने के कारण ड्राईवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क पर रगड़ाते हुए पलट गई।

loksabha election banner

इस दुर्घटना में वाहन पर बैठे लोग इधर उधर छिटक कर गिर गये। दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई चारो ओर चिख पुकार गुंजने लगी। किसी तरह सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर लाया गया। यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जयश्री किरण एवं डा. इकबाल ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने महिला पुरुष सहित 9 घायलों को सदर हास्पीटल चाईबासा रेफर 108 एम्बुलेंश वाहन उपलब्ध करा कर कर दिया। रेफर हुए घायलों में एक महिला की स्थिति गम्भीर है। इस सड़क दुर्घटना में डाला वाले वाहन को कोई नुकसान नही हुआ। ड्राईवर को भी हाथ और अन्य हिस्सा में मामुली चोट आयी जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। वाहन को पुलिस ने जब्त कर थाना में रख लिया है।

वहीं पुलिस इस दुर्घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने में सीएचसी के चिकित्सक, एएनएन व प्रशिक्षण ले रही एएनएन तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से सक्रियता से अपनी भूमिका निभायी। ये हुए घायल : शल्हु बराह, समीर तांती, सहदेव नाथ, निशा खालको, संगीता बराह, जीत कुमार नायक, सुधान्शु कुम्हार, आनन्द बेराह के आलावे रेफर होने वालों राखी बराह, कार्तिक जोगी, सोनी टोप्पो, कंचन बराह,शितल जोगी, बेबी बराह सहित अन्य घायल शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.