Move to Jagran APP

बिहार जाने वाली ट्रेनों में 13 नवंबर तक सीटें फुल

13 नवंबर तक टाटा-छपरा एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, दानापुर एक्सप्रेस, बिलासपुर पटना एक्सप्रेस में प्रतीक्षा सूची 250 से पार है।

By Edited By: Published: Mon, 22 Oct 2018 08:28 PM (IST)Updated: Tue, 23 Oct 2018 11:10 AM (IST)
बिहार जाने वाली ट्रेनों में 13 नवंबर तक सीटें फुल
बिहार जाने वाली ट्रेनों में 13 नवंबर तक सीटें फुल

जमशेदपुर(जासं) । छठ पूजा के लिए टाटानगर से बड़ी संख्या में लोग अपने गांव के लिए बिहार जाते हैं। जिसके लिए एक माह पहले से ट्रेनों में सीटों का आरक्षण करा चुके हैं। इसलिए 13 नवंबर तक बिहार जाने वाली ट्रेनों में स्लीपर व एसी कोच में एक भी सीट खाली नहीं है। 13 नवंबर तक टाटा-छपरा एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, दानापुर एक्सप्रेस, बिलासपुर पटना एक्सप्रेस में प्रतीक्षा सूची 250 से पार है। समय पर कई मजदूर वर्ग के लोग आरक्षण नहीं करा पाए हैं और वे अब जनरल कोच में धक्के खाते हुए गांव तक जाने को विवश होंगे। छठ पर्व को लेकर दलाल हावी

loksabha election banner

टाटानगर स्टेशन में छठ पूजा को लेकर जो यात्री अपना अरक्षण नहीं करा सके हैं, ऐसे यात्रियों को टिकट काउंटर के समीप दलाल अपने चंगुल में फंसा रहे हैं और अधिक रकम लेकर उन्हें दूसरे के नाम का टिकट आवंटित कर रहे हैं।

साउथ बिहार एक्सप्रेस वेटिंग तिथि स्लीपर थर्ड एसी द्वितीय एसी 08 नवंबर 85 39 24 09 नवंबर 135 55 33 10 नवंबर 140 49 30 11 नवंबर 77 39 12 12 नवंबर 22 15 05 13 नवंबर 17 17 02 टाटा-छपरा एक्सप्रेस वेटिंग तिथि स्लीपर थर्ड एसी द्वितीय एसी 08 नवंबर 284 53 68 09 नवंबर 254 77 63 10 नवंबर 261 78 39 11 नवंबर 180 53 29 12 नवंबर 48 11 09 13 नवंबर खाली खाली खाली टाटा-दानापुर एक्सप्रेस तिथि चेयरकार एसी चेयरकार 08 नवंबर 31 18 09 नवंबर 73 49 10 नवंबर 94 68 11 नवंबर 78 52 12 नवंबर खाली 14 13 नवंबर खाली खाली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.