Move to Jagran APP

Potka: हल्दीपोखर में रामनवमी जुलूस पर दूसरे समुदाय ने किया पथराव, सीओ समेत कई लोग घायल, एक महिला की हालत गंभीर

Potka Stone Pelting पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड स्थित हल्दीपोखर में रामनवमी जुलूस पर मुस्लिम युवकों ने पथराव कर दिया। विजय बजरंग अखाड़ा का महावीरी झंडा जैसे ही रंकिणी मंदिर पहुंचा वैसे ही झंडे को खड़ा करने को लेकर खींचतान में झंडे का अगला हिस्सा टूट गया।

By Shiv Shankar SahEdited By: Prateek JainPublished: Fri, 31 Mar 2023 09:25 PM (IST)Updated: Fri, 31 Mar 2023 09:25 PM (IST)
पोटका में पथराव के बाद भागते हुए लोग।

पोटका, संवाद सूत्र: पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड स्थित हल्दीपोखर में रामनवमी जुलूस पर मुस्लिम युवकों ने पथराव कर दिया, जिससे खासा बवाल हो गया।

loksabha election banner

विजय बजरंग अखाड़ा का महावीरी झंडा जैसे ही रंकिणी मंदिर पहुंचा, वैसे ही झंडे को खड़ा करने को लेकर खींचतान में झंडे का अगला हिस्सा टूट गया।

पथराव के बाद मची भगदड़

झंडे का अगला हिस्सा टूट जाने पर विरोध शुरू हुआ, लेकिन प्रशासन ने मामले को शांत करा दिया था। इसी बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने झंडे को आगे बढ़ने से राेकते हुए पथराव शुरु कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई।

पथराव से अंचल अधिकारी (सीओ) इम्तियाज अहमद, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, जैप के दो हवलदार नंदलाल हाजरा व संदेश राम, हल्दीपोखर पश्चिम के पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्लाह आदि घायल हो गए।

मुख‍िया देवी कुमारी की हालत गंभीर

मुखिया देवी कुमारी की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है, जिसके बाद उन्हें नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। पथराव में कई महिलाओं को चोट लगी।

झंडा टूटने के बाद भी विजय बजरंग अखाड़ा के लाइसेंसधारी रतन सोनकर व अन्य ने कमल तालाब में झंडे का विसर्जन कर दिया।

विजय बजरंग अखाड़ा के सदस्य व ग्रामीण पथराव करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग को लेकर देर शाम तक घटनास्थल पर बैठे हैं।

छत पर तैनात पुलिसकर्मी बनाते रहे वीडियो

झंडा का अगला हिस्सा टूटते ही मुस्लिम समुदाय के लोग जुटने लगे, जिसके बाद मस्जिद के समक्ष निर्माण के लिए रखी ईंट से पथराव करने लगे। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारी-जवान माहौल को शांत करने का प्रयास कर रहे थे, जबकि आसपास की छत पर तैनात पुलिसकर्मी पथराव की वीडियो बना रहे थे।

पूर्व विधायक मेनका सरदार की भी नहीं मानी बात

बवाल के दौरान पूर्व विधायक मेनका सरदार भी मौजूद थीं, उन्होंने उपद्रवियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी बात भी नहीं मानी।

इस दौरान जिला परिषद सूरज मंडल, सानग्राम मुखिया अभिषेक सरदार, तेतला के मुखिया अमृत माझी, जूड़ी के मुखिया सुकलाल सरदार, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, झामुमो नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन व मनोज सरदार के अलावा समाजसेवी कृष्णा गोप समेत कई लोग उपस्थित थे।

इन सभी जनप्रतिनिधियों ने दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया। घटनास्थल पर ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, सीओ इम्तियाज अहमद, बीडीओ निखिल कश्यप, डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा देर शाम तक घटनास्थल पर डटे थे।

जिला परिषद सदस्‍य ने की सीओ को हटाने की मांग 

जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल ने कहा कि प्रशासन की चूक के कारण यह घटना घटी। मुस्लिम समुदाय के लोग पथराव करते रहे, लेकि‍न पुलिस द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं की गई।

झंडे का अगला हिस्सा टूटते ही लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वहीं, लोगों ने कहा कि 24 घंटे के अंदर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सीओ को तत्काल हटाने की मांग को लेकर मैंने जिला अधिकारियों से बात की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.