Potka: हल्दीपोखर में रामनवमी जुलूस पर दूसरे समुदाय ने किया पथराव, सीओ समेत कई लोग घायल, एक महिला की हालत गंभीर

Potka Stone Pelting पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड स्थित हल्दीपोखर में रामनवमी जुलूस पर मुस्लिम युवकों ने पथराव कर दिया। विजय बजरंग अखाड़ा का महावीरी झंडा जैसे ही रंकिणी मंदिर पहुंचा वैसे ही झंडे को खड़ा करने को लेकर खींचतान में झंडे का अगला हिस्सा टूट गया।