Move to Jagran APP

यहां थोक मंडी में 24 और खुले बाजार में 50 रुपये बेचा जा रहा प्याज Jamshedpur News

झारखंड के जमशेदपुर की परसुडीह मंडी में 24 रुपये किलो बिक रही है जबकि खुले बाजार में दुकानदार 50 रुपये किलो तक बेच रहे हैं। इससे मंडी के कारोबारी भी हलकान हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 09 Feb 2020 02:37 PM (IST)Updated: Sun, 09 Feb 2020 02:37 PM (IST)
यहां थोक मंडी में 24 और खुले बाजार में 50 रुपये बेचा जा रहा प्याज Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। Onion being sold in the open market for Rs 50 Per kg at Jamshedpur दुर्गापूजा और दीपावली के दिनों में प्याज की जो किल्लत थी, वह अब दूर हो चुकी है। करीब 15 दिन हो गए, परसुडीह मंडी में 24 रुपये किलो बिक रही है, जबकि खुले बाजार में दुकानदार 50 रुपये किलो तक बेच रहे हैं। 

loksabha election banner
परसुडीह बाजार समिति के थोक कारोबारी राजकुमार साह बताते हैं कि प्याज की कोई किल्लत नहीं है। नासिक से प्याज की आवक सामान्य ढंग से हो रही है। हम यहां 24 से 25 रुपये किलो प्याज बेच रहे हैं। 50 रुपये प्याज की बात पर साह ने कहा कि यह तो हद हो गई। प्रशासन को देखना चाहिए। आखिर इतनी मनमानी कोई कैसे कर सकता है। इसका मतलब है कि खुदरा कारोबारी प्याज स्टॉक करके मनमाने ढंग से बेच रहे हैं। थोक कारोबारियों का कहना है कि खुदरा बाजार में कहीं-कहीं 40 रुपये भी प्याज बिक रहा है, लेकिन यह भी गलत है। किसी भी परिस्थिति में 30 रुपये किलो से ज्यादा प्याज खुदरा बाजार में नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में अनुमंडल अधिकारी व विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (राशनिंग) से तीन-चार बार फोन व वाट्सएप के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई संवाद नहीं आया। 
होली तक बंगाल से भी आएगा प्याज
थोक कारोबारियों ने बताया कि फिलहाल नासिक (महाराष्ट्र) से हर दिन दो-तीन ट्रक (75 टन) प्याज आ रहा है। यह देश में प्याज की सबसे बड़ी मंडी है। जमशेदपुर में पश्चिम बंगाल से भी प्याज आता है, लेकिन होली के आसपास आएगा। बंगाल का प्याज आने पर रेट और गिरेगा, लेकिन यह एक-दो माह में ही खत्म हो जाता है। नासिक का प्याज सालों भर आता है। यदि दीवाली के दौरान बारिश नहीं होती, तो प्याज की इतनी किल्लत भी नहीं होती। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.