Move to Jagran APP

देश-विदेश के नृत्य-संगीत से झंकृत होगा माइकल जॉन ऑडिटोरियम

झारखंड में पहली बार होने जा रहे अप्रवासी भारतीय संगीत व नृत्य महोत्सव में देश-विदेश के कलाकार नृत्य संगीत से समां बांधेंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Fri, 18 Jan 2019 04:44 PM (IST)Updated: Fri, 18 Jan 2019 04:44 PM (IST)
देश-विदेश के नृत्य-संगीत से झंकृत होगा माइकल जॉन ऑडिटोरियम
देश-विदेश के नृत्य-संगीत से झंकृत होगा माइकल जॉन ऑडिटोरियम

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। झारखंड में पहली बार होने जा रहे अप्रवासी भारतीय संगीत व नृत्य महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 19-20 जनवरी को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में होने जा रहे इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कलाकार नृत्य संगीत से समां बांधेंगे। शुक्रवार को कार्यक्रम का उद्घाटन खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय करेंगे।

loksabha election banner

कार्यक्रम में जर्मनी के फ्लोरियन शिहर्टज तबले से मन मोहेंगे तो अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना डॉ. समीरा कोसर भी नृत्य प्रस्तुत करेंगी । ग्रैमी अवार्ड के लिए नामित हो चुके सायन बनर्जी हारमोनियम बजाएंगे तो संदीप भट्टाचार्य व देवाशीष भट्टाचार्य भारतीय शास्त्रीय संगीत की धुन सुनाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी संस्था प्राचीन कला केंद्र (चंडीगढ़) और स्वरांजलि (नई दिल्ली) की ओर से किया जा रहा है।

सम्मानित होंगे संगीत गुरु

महोत्सव के दौरान जमशेदपुर शहर के 18 संगीत गुरुओं को सम्मानित किया जाएगा। इनमें बीएन डे, अमरजीत सिंह, त्रिलोचलन सिंह, दीप नारायण सिंह, परेश चंद्र दास, मिहिर बनर्जी, अजय सेन चौधरी, दयानाथ उपाध्याय, युगांतर पात्र, प्रज्ञा बनर्जी, कृष्णा गांगुली, केशव चक्रवर्ती, प्रदीप सील, शंकर बनर्जी, श्यामा चक्रवर्ती, गौरी विश्वास, विप्लव मित्रा, अनुराधा मित्रा शामिल हैं। इनके साथ ही चार कलाप्रेमी केवल कृष्णा, अनिरूद्ध सेन, दुर्गा घोष चौधरी और देवाशीष राय को भी सम्मानित किया जाएगा।

संगीत व नृत्य से बंधेगा समां

दो दिवसीय अप्रवासी भारतीय संगीत व नृत्य महोत्सव के पहले दिन कुल चार प्रस्तुतियां होंगी। पहली प्रस्तुति कत्थक की होगी जिसमें चंडीगढ़ की कत्थक नृत्यांगना डॉ. समीरा कोसर प्रस्तुति देंगी, जसमें ख्याल में दिल्ली के गुरु ज्वाला प्रसाद, पढंत में दिल्ली के गुरू ब्रिज मोहन गंगानी व तबले पर दिल्ली के ही फतेह सिंह गंगानी व महमूद खान संगत करेंगे। दूसरी प्रस्तुति में जमशेदपुर की अनिमित्रा राय चौधरी द्वारा शास्त्रीय संगीत के रूप में होगी। इसमें जमशेदपुर के शंकर बनर्जी तबले पर व हारमोनियम पर ग्रैमी अवार्ड के लिए नामित कोलकाता के शायन चटर्जी संगत करेंगे। तीसरी प्रस्तुति में कोलकाता के शुभब्रत चटर्जी सरोद वादन प्रस्तुत करेंगे, जिनका तबले पर साथ देंगे जर्मनी के फ्लोरियन शिहर्टज। पहले दिन का चतुर्थ व अंतिम प्रस्तुति में कोलकाता की विदुषी कोयल दास गुप्ता ठुमरी सुनाएंगी। तबले पर कोलकाता के पार्थो प्रतिम दास व हारमोनियम पर कोलकाता के ही शायन चटर्जी साथ देंगे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.