Move to Jagran APP

New Year 2022 Celebration : डीजे व लाइव म्युजिक की धुन पर नववर्ष के स्वागत की तैयारी, ये रही डिटेल

नववर्ष को यादगार बनाने के लिए लौहनगरी के होटलों में विशेष आयोजन की तैयारी की जा रही है। हालांकि कोविड 19 को देखते हुए कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है। हर होटल में केवल वैवाहिक जोड़ों की ही इंट्री होगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Tue, 28 Dec 2021 05:03 PM (IST)Updated: Tue, 28 Dec 2021 05:03 PM (IST)
होटल प्रबंधन भी चुनिंदा लोगों के लिए ही आयोजन कर रहा है।

 जासं, जमशेदपुर : 31 दिसंबर की शाम आने में बस कुछ ही दिन बच गए हैं। ऐसे में नववर्ष को यादगार बनाने के लिए लौहनगरी के होटलों में विशेष आयोजन की तैयारी की जा रही है। हालांकि कोविड 19 को देखते हुए कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है। हर होटल में केवल वैवाहिक जोड़ों की ही इंट्री होगी। इस वर्ष कोई बड़े आयोजन के बजाए डीजे नाइट, लाइव म्युजिक का अधिकतर होटलों में आयोजन किया जा रहा है ताकि शहरवासी अपने स्वजनों के साथ नववर्ष का मजा ले सके।

loksabha election banner

वहीं, शहर के अन्य होटलों में नववर्ष को यादगार बनाने के लिए प्लानिंग चल रही है।

कोविड 19 का करना होगा अनुपालन

कोविड 19 को देखते हुए सरकारी गाइडलाइंस का अनुपालन करना अनिवार्य किया गया है। होटल में बिना मास्क की इंट्री नहीं होगी। साथ ही जिला प्रशासन ने भी सभी होटल प्रबंधन को अपनी पूरी क्षमता से 50 प्रतिशत पर ही आयोजन की अनुमति दी है। ऐसे में होटल प्रबंधन भी चुनिंदा लोगों के लिए ही आयोजन कर रहा है। साथ ही टिकट की बुकिंग भी पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर होगा।

वेव इंटरनेशनल

क्या होगी व्यवस्था : होटल में ठहरने वाले मेहमानों के लिए डीजे की व्यवस्था।

कितने लोगों के लिए : 80 कपल

कीमत : 12,000 रुपये

खास आयोजन : कोलकाता का डांस ट्रूप व डीजे

सुविधा : होटल के संचालक राजा सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की दोपहर में चेक इन के बाद लंच, शाम में हाई टी और रात में गाला डिनर की व्यवस्था मेहमानों के लिए की जा रही है। सुबह के नाश्ते के बाद मेहमानों को विदाई दी जाएगी। होटल आने वाले मेहमानों के साथ उनके बच्चों के लिए कई तरह के आकर्षक खेलकूद का भी आयोजन किया जा रहा है। साथ ही मुंह में पानी लाने वाले कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन परोसने की तैयारी की जा रही है।

होटल रमाडा

क्या होगी व्यवस्था : लाइव बैंड विथ गाला डिनर

कितने लोगों के लिए : 150 लोगों के लिए

कीमत : 1250 व 5 प्रतिशत जीएसटी

खास आयोजन : कोलकाता के बैंड की टीम द्वारा म्युजिक प्रस्तुति

सुविधा : होटल के एक्टिंग जीएम हरि कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर का आयोजन शाम सात बजे से रात साढ़े 12 बजे तक आयोजित होगा। आठ साल तक के बच्चों की इंट्री निशुल्क रहेगी। कपल अपनी पार्टी मना सके इसके लिए बच्चों के लिए किड्स जोन की व्यवस्था की गई है।

होटल अल्कोर

क्या होगी व्यवस्था : आठवें फ्लोर पर रूफ टॉप डीजे नाइट

कितने लोगों के लिए : 100 से 150 लोगों के लिए

कीमत : 1100 व 5 प्रतिशत जीएसटी

खास आयोजन : डीजे नाइट सहित बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं।

सुविधा : जीतने वाले उम्मीदवारों को आकर्षक उपहार। साथ ही कॉकटेल व मॉकटेल में आकर्षक छूट।

तैयार किए जा रहे हैं विशेष व्यंजन

होटल के डीजीएम राम कुमार मूर्ति ने बताया कि शहरवासियों के लिए 31 दिसंबर की अंतिम शाम को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। हर तरह के लोगों के लिए विशेष व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं। इसमें मटन स्पेशल, कश्मीरी रोगन जूस, नीलगिरी मुर्ग टिक्का, पैन फ्रेड चिली फिश, अदरकी सब स्टिकी हरा भरा कबाब, मुर्ग टिक्का, गार्लिक पेपर चिकन, फिश फिंगर, सिकम पूरी कबाब, बेक आलू विथ चिज एंड कार्न, लोटस रूट इन चिली पल्म सॉस, रोस्ट चिकन इन रेड वाइन सॉस, कोसो मानसो बनाए जा रहे हैं।

मुंह मीठा करेगा ये व्यंजन : बादाम अखरोट हलवा, गुड रसगुल्ला, पल्म केक, यूल केक, आइसक्रीम।

होटल ब्रिजटन

क्या होगी व्यवस्था :

चार अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था

कितने लोगों के लिए : हर स्थान पर 50-60 मेहमान

खास आयोजन : द हिमालयास में मंजुला, गौतम व अशोक डे का लाइव म्युजिक। 1999 रुपये में लाइव म्युजिक, गाला डिनर व ड्रिंक्स।

पूल साइड : 1499 रुपये प्रति व्यक्ति में अनमोल सिंह व अमित कपूर का लाइव म्युजिक। गाला डिनर व ड्रिंक्स की सुविधा।

360 मल्टी कुजिन रेस्टोरेंट : 999 रुपये रोहित व नवनील का लाइव म्युजिक के साथ गाला डिनर।

सुविधा : होटल के रिर्जेवेशन मैनेजर राम कुमार ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्टी आयोजित की गई है। 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए अलग-अलग आयोजन क्षेत्र में विशेष व्यवस्था की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.