Misdeed with Minor : हैवानियत की इंतहा, 10 वर्षीय बच्ची के साथ सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म

Misdeed with Minor जमशेदपुर के सोनारी में हैवानियत की इंतहा हो गयी। सौतेले पिता ने दस साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। वह बच्ची को धमकाकर हैवानियत करता रहा। जब बच्ची ने बात अपनी मां को बतायी तो मामला थाने पहुंचा। अब आरोपित की तलाश हो रही है।