Move to Jagran APP

अटल जी को भाजपा ने अर्पित की काव्याजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर भाजप

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Sep 2018 08:41 PM (IST)Updated: Sun, 16 Sep 2018 08:41 PM (IST)
अटल जी को भाजपा ने अर्पित की काव्याजलि
अटल जी को भाजपा ने अर्पित की काव्याजलि

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर भाजपा ने रविवार को चार विधानसभा क्षेत्रों में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों ने प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से अटल की कविताएं सुनीं। स्थानीय कवियों ने भी अटल जी पर आधारित रचनाओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अटल जी द्वारा रचित आज सिंधु में ज्वार उठा है, आजादी अभी अधूरी है, अमर आग है, गीत नया गाता हूं, भारत माता का शीश, कदम मिलाकर चलना होगा एवं मौत से ठन गई आदि प्रसारित हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के पदचिन्हों पर चलते हुए कदम मिलाकर संगठित होकर चलने का संकल्प लिया।

loksabha election banner

पूर्वी विधानसभा क्षेत्र : केबल वेलफेयर क्लब में कार्यक्रम शहर के कवियों ने अटल की पर केंद्रित कविताओं का वाचन कर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान बतौर कवि हरकिशन चावला, दीपक वर्मा, श्यामल सुमन, उमा सिंह किसलय, नवीन कुमार अग्रवाल, सोनी सुगंधा, सरदार बलविंदर सिंह, अजय कुमार एवं प्रतिभा साहू ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को भरपूर लुभाया। संचालन नवीन कुमार अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, संयोजक संजीव सिंह, गुरदेव सिंह राजा, मिथलेश सिंह यादव, कमलेश सिंह, भरत सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, खेमलाल चौधरी, गुंजन यादव, कुलवंत सिंह बंटी, हलधर नारायन साह, भूपेंद्र सिंह, शिवशकर सिंह, राजेश सिंह बम, अमरजीत सिंह राजा, काजू साडिल्य, प्रोबीर चटर्जी राणा, रमेश नाग, पप्पू मिश्रा, संतोष ठाकुर, श्रीराम प्रसाद, पुष्पा तिर्की, सोनिया साहू, पुष्पा निषाद, बोलटु सरकार, लक्ष्मी मिर्धा, सरस्वती साहू, जितेंद्र मिश्रा, अजय सिंह, अशोक सामंत, बंटी अग्रवाल, बंटी सिंह, बलबीर सिंह बबलू आदि मौजूद थे।

-------

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र : जुगसलाई स्थित जगतबंधु सेवासदन पुस्तकालय में कार्यक्रम का शुभारंभ विमल जालान, अनिल मोदी, संदीप मिश्रा, मुरलीधर केडिया एवं मुचिराम बाउरी ने किया। स्वागत संबोधन विमल जालान एवं संचालन अनिल मोदी ने किया। कवि सम्मेलन में शहर के कवि उदय प्रताप हयात, यमुना तिवारी व्यथित, शशिकात शशि, बसंत कुमार, कैलाशनाथ गाजीपुरी ने काव्य पाठ कर अटल जी को श्रद्धाजलि अर्पित की।

-------

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र : बिष्टुपुर परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर में मुकुल मिश्रा की अध्यक्षता में काव्याजलि का आयोजन किया गया। शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। कवि डॉ. संध्या सिन्हा, डॉ. उदय हयात, ज्योत्सना आस्थाना, डॉ. अनीता शर्मा, वरुण प्रभात, राज देव सिन्हा तथा श्यामल सुमन आदि ने कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद, दीप श्रीवास्तव, महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष नीरू सिंह, गोपाल जायसवाल, हरेंद्र पांडेय, ललन द्विवेदी, विकास सिंह, अजय श्रीवास्तव, राकेश सिंह, रीता मिश्रा, एसपी सिंह, प्रमोद शर्मा, आशुतोष राय, पप्पू सिंह, सुर रंजन राय, दीपू सिंह, अमरेंद्र पासवान, राजेश साव, चुन्नु भूमिज, बीरेंद्र सिंह, संध्या नंदी, अभिषेक शुक्ला, सन्नी सिंह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.