Move to Jagran APP

2320 छात्रों को पुस्तकों के लिए मिला अनुदान

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : लौहनगरी में तमिल समुदाय की संस्था मद्रासी सम्मेलनी, बिष्टुपुर ने बुध

By Edited By: Published: Thu, 14 Jul 2016 03:01 AM (IST)Updated: Thu, 14 Jul 2016 03:01 AM (IST)
2320 छात्रों को पुस्तकों के लिए मिला अनुदान

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : लौहनगरी में तमिल समुदाय की संस्था मद्रासी सम्मेलनी, बिष्टुपुर ने बुधवार की शाम शहर के 2320 छात्रों के बीच को पुस्तकों के लिए अनुदान राशि प्रदान की। इस अवसर पर मद्रासी सम्मेलनी सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसीडेंट सुनील भास्करन ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह किसी के सुंदर भविष्य को गढ़ने में सहयोग का सबसे सशक्त माध्यम है। यह अन्य संस्थाओं के लिए भी अनुकरणीय है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत दिनोंदिन हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है और इसका भविष्य काफी आकर्षक रहेगा। ऐसे में इसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए मन लगाकर पढ़ने की जरूरत है।

loksabha election banner

लौहनगरी के आंध्रा एसोसिएशन स्कूल के 52, भारती विद्यालय के 32, बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल के तीन, डीबीएमएस ग‌र्ल्स हाई स्कूल की 49, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के 10, डीएवी मध्य विद्यालय सोनारी के तीन, हिलटॉप स्कूल टेल्को के 15, केपीएस कदमा के 37, लिटिल एंजिल स्कूल कदमा के 89, जेएच तारापोर स्कूल, सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल, बीएसएस प्रणवानंद स्कूल, बीवीएणयूपी स्कूल, टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल, जीआइआइटी, राजेन्द्र विद्यालय, आदर्श बाल मध्य विद्यालय व नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के एक-एक, आरएमएस स्कूल सोनारी एवं डीएवी इंग्लिश स्कूल सोनारी के दो-दो, चिन्मया बिष्टुपुर के चार बच्चों के बीच नगद 2,76, 200 रुपए के साथ ही बाल कल्याण विद्या मंदिर, डीबीएमएस लिलिपुट एवं प्रेम 'ज्योति प्रांगण स्कूल को 15-15 हजार रुपए एवं ट्राइबल एजुकेशन मिशन स्कूल को पांच हजार रुपये किताबें खरीदने के लिए अनुदान के रूप में प्रदान की गई।

इसके साथ ही इलाज के लिए मोहन राव को पांच हजार रुपये, इंदीवर एवं उमा माहेश्वरी को दस-दस हजार रुपये सहयोग की राशि दी गई। इस मौके पर ट्रस्टी समिति के अध्यक्ष बी चंद्रशेखर ने बताया कि 75वीं प्लेटिनम जुबिली के उपरांत इसकी शुरूआत हुई है। उनके अनुसार परिवार का आकार, आय एवं छात्रों के प्रदर्शन को आधार बनाकर सहयोग किया जाता है। इस मौके पर वी नटराजन, एन राममूर्ति, केएस नारायण, एमएसवी शिवा, एस श्रीरमण, जे सुरेश, एस रमेश आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.