Move to Jagran APP

मधुपुर उपचुनाव करा लौटे 11 जवान मिले कोरोना पाजिटिव

बुधवार को केंदाडीह अस्पताल में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान ड्यूटी पर गए 133 जवानों की कोरोना जांच हुई जिसमें 11 जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए। फिलहाल सभी जवानों को सीएचसी स्वासपुर में रखा गया है। इधर स्वासपुर सीटीसी खुलने से एक बार फिर स्थानीय लोगों को परेशानी होगी..

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Apr 2021 06:10 AM (IST)Updated: Thu, 22 Apr 2021 06:10 AM (IST)
मधुपुर उपचुनाव करा लौटे 11 जवान मिले कोरोना पाजिटिव
मधुपुर उपचुनाव करा लौटे 11 जवान मिले कोरोना पाजिटिव

संवाद सूत्र, जादूगोड़ा : बुधवार को केंदाडीह अस्पताल में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान ड्यूटी पर गए 133 जवानों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 11 जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए। फिलहाल सभी जवानों को सीएचसी स्वासपुर में रखा गया है। इधर, स्वासपुर सीटीसी खुलने से एक बार फिर स्थानीय लोगों को परेशानी होगी। जानकारी के अनुसार, सीटीसी में सबसे पहले प्रवासी मजदूरों को रखा गया था। फिर कोरोना संक्रमितों को रखने के बाद इस बंद कर दिया गया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के लिए सर्विलांस टीम गठित की गई है, जो भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में भ्रमण कर सभी को शारीरिक दूरी व मास्क के उपयोग के प्रति जागरूक कर रही है। साथ ही कोविड नियमों का उल्लधंन करने वालों को कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी जा रही है। फिलहाल मुसाबनी प्रखंड में 30 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राज्य सरकार ने गुरुवार से लॉकडाउन की घोषणा की है, ताकि वायरस के चेन को तोड़ा जा सके। गलत फोन नंबर से पाजिटिव मरीजों की नहीं हो रही ट्रेसिंग : प्रखंड में अब तक नौ लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए, परंतु इनमें से तीन लोगों की ही पहचान हो पाई है। शेष छह लोगों की पहचान करने में सर्विलांस टीम जुटी हुई है। इंसीडेंट कमांडर सह बीडीओ शालिनी खलखो ने बताया कि कई लोग गलत फोन नंबर देकर गुमराह कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कारण सर्विलांस टीम को पाजिटिव मरीजों की पहचान करने में परेशानी हो रही है। साथ कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा भी बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संबंधित छह लोगों के सैंपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही लिए गए थे। कोरोना पाजिटिव मरीजों में बोस कालोनी व कोकपाड़ा से एक-एक और एक व्यक्ति गैर सरकारी संस्था में कार्यरत है, जो अब जमशेदपुर में रह रहे हैं। शेष छह लोगों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। 11 की हुई जांच, पांच मिले कोरोना पाजिटिव : प्रखंड में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को मात्र 11 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से की गई, जिसमें पांच लोग पाजिटिव मिले। अर्थात लगभग 50 फीसद लोग संक्रमित पाए गए। इनमें तीन महिला व दो पुरुष हैं। सभी युवा हैं। सबसे चिताजनक बात यह है कि अब कोरोना संक्रमण शहरी क्षेत्र से ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा है। बुधवार को संक्रमित पाए गए पांच लोगों में से मटियाबांधी पंचायत के पाथरघाटा, बिरदोह पंचायत के श्यामसुंदरपुर व चाकुलिया नगर पंचायत के गौड़पाड़ा से एक-एक और स्वास्थ्य विभाग की दो एएनएम शामिल हैं। इनमें से तीन लोगों को होम आइसोलेशन व ग्रामीण क्षेत्र के दोनों संक्रमितों को संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि जानकारी के मुताबिक होम आइसोलेशन में कई मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। कुछ लोग फिलहाल घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से इलाज करा रहे हैं। इधर, एक के बाद एक स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित मिलने से चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को फिलहाल दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। हालांकि आपातकालीन सेवा चालू है। मदद को आगे आ रही समाजसेवी संस्थाएं : कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि समाजसेवी संस्थाएं पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। बुधवार को श्री श्याम युवा सत्संग समिति की ओर से ऑक्सीजन के आठ सिलेंडर मंगवाए गए। समिति की ओर से बताया गया कि न्यूनतम मूल्य पर मरीजों को सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। जिस किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत हो, वे मोबाइल नंबर 9031746502, 9973694083, 9835777777 पर संपर्क कर सकते हैं। कस्तूरबा व बराज स्कूल को बनाया आइसोलेशन सेंटर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर गालूडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व बराज कालोनी हिदी मध्य विद्यालय को कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। सेंटर में 100 बेड सुरक्षित किया गया है। घाटशिला प्रखंड के कोरोना मरीजों को इस आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा, ताकि संक्रमण न फैले। आइसोलेशन सेंटर के संचालन के लिए तीन पालियों में दो-दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्त की गई है। प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों की शारीरिक जांच करेगी। सुरक्षा के लिए महिला गार्ड की व्यवस्था पूर्व से ही है। साथ ही निगरानी के लिए गालूडीह थाना प्रभारी से पत्राचार किया गया है। आनंदलोक बनेगा कोविड डेडिकेटेड अस्पताल : पुराना बाजार स्थित आनंदलोक अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया जाएगा। संबंधित अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस है। इस अस्पताल को कोविड डिडिकेटेड अस्पताल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर से पहल की जा रही है। ज्ञात हो कि यह अस्पताल पिछले कई दिनों से खाली पड़ा था। बुधवार को बीडीओ सह इंसीडेंट कमांडर देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम, कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साव व सेवानिवृत्त चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुरेश चंद्र महतो ने आनंदलोक अस्पताल का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल कर्मी सुकांत कुमार ने बताया कि अस्पताल में 30 बेड की सुविधा उपलब्ध है। छह बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है। दो नए वेंटिलेटर भी अस्पताल में उपलब्ध हैं, जिसकी सेवा जरूरत पड़ने पर ली जा सकती है। फिलहाल अस्पताल में 10 प्रशिक्षु जीएनएम नर्स भी उपलब्ध हैं। इस दौरान बीडीओ ने आनंदलोक अस्पताल के संचालन का दायित्व संभाल रहे झाड़ग्राम के चिकित्सक डा. एस भंज से भी बात की। उन्होंने प्रशासन को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने चाकुलिया सीएचसी के कर्मियों को भेज कर अस्पताल का मुआयना कराया। उन्होंने अस्पताल के उपयोग को हरी झंडी दे दी है। श्याम युवा समिति उपलब्ध कराएगी ऑक्सीजन : आनंदलोक अस्पताल के निरीक्षण के दौरान श्री श्याम युवा सत्संग समिति के विकास लोधा, आनंद सेकसरिया व नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित लोधा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संस्था की ओर से कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए युवा समिति की ओर से मेडिकल किट व ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.