Move to Jagran APP

Jharkhand:सोनुवा में पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप,दो गिरफ्तार Chaibasa News

illegal Wine caught in Sonua. सोनुवा पुलिस ने 48 पेटी अंग्रेजी शराब जब्‍त की है जिसपर फॉर सेल इन चंडीगढ़ लिखा था। शराब ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 08 Mar 2020 04:39 PM (IST)Updated: Sun, 08 Mar 2020 04:39 PM (IST)
Jharkhand:सोनुवा में पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप,दो गिरफ्तार Chaibasa News
Jharkhand:सोनुवा में पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप,दो गिरफ्तार Chaibasa News

सोनुवा (पश्चिमी सिंहभूम), जेएनएन। पश्चिमी सिंहभूम जिले की सोनुवा थाना की पुलिस को अवैध शराब का कारोबार करनेवाले कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने  48 पेटी अवैध शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

loksabha election banner

शनिवार को अवैध शराब की खेप टाटा सूमो वाहन से चाईबासा से मनोहरपुर ले जाने के दौरान सोनुवा पुलिस ने गोलमुंडा के पास दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में सोनुवा थाना में गिरफ्तार हुए दो लोगों के साथ अन्य तीन कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पोड़ाहाट चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी है। इसके साथ ही सोनुवा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के मुताबिक ये अवैध शराब कारोबारी जमशेदपुर से अपना कारोबार चलाते हैं। इस मामले में सोनुवा पुलिस के छापेमारी दल में थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक जेवियर लकड़ा, परिक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार राणा और सशस्त्र बल शामिल थे। 

गुप्त सूचना  पर चलाये गए अभियान में मिली सफलता

पुलिस को शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब कारोबारी चाईबासा से मनोहरपुर अवैध शराब की खेप ले कर जा रहे हैं। जिसके आधार पर सोनुवा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गश्‍ती बढ़ा दी थी। इस दौरान  पेट्रोलिंग पार्टी गोलमुंडा के पास से गुजर रही थी तो पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर एक टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी वाहन संख्या जे एच 06 जी 7254 भागना चाहा। इसपर पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी के साथ डाईवर और एक अन्य व्यक्ति को धर दबोचा। गाड़ी को चेक करने पर उसमें लादे गये 48 पेटी 555 गोल्ड विस्की मिला जिसपर फ़ॉर सेल इन यू टी चंडीगढ़ ऑनली लिखा हुआ था।

गिरफ्तार दो लोगों समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज

सोनुवा थाना पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार हुए दो लोगों चाईबासा धोबी तोला निवासी राजेश प्रजापति और जगन्नाथपुर थानाक्षेत्र के मासाबिला गांव निवासी बिरसा लागुरी के अलावा जमशेदपुर टेल्को निवासी बद्दू साहनी, सोनू सरदार औऱ उदय कुमार तिवारी के खिलाफ सोनुवा थाना कांड संख्या 12/2020 में भादवि की धारा 272/273/120 बी और 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत  मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में 48 पेटी 555 गोल्ड विस्की, टाटा सूमो गोल्ड वाहन संख्या जे एच 06 जी 7254 और दो मोबाईल भी बरामद किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.