Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News : आदित्यपुर के बाद कोल्हान को जल्द मिलेगा नया औद्योगिक क्षेत्र, निवेशकों की हो रही तलाश

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 11:32 AM (IST)

    Jharkhand News नया औद्योगिक क्षेत्र को एक वर्ष में विकसित करने का लक्ष्य है जिसमें जमीन को समतल बनाने के अलावा सड़क नाली पानी बिजली आदि उपलब्ध कराना है। इसके बाद जल्द ही निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा...

    Hero Image
    Jharkhand News : आदित्यपुर के बाद कोल्हान को जल्द मिलेगा नया औद्योगिक क्षेत्र

    चंदन, आदित्यपुर : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के बाद अब पश्चिमी सिंहभूम में नया औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है। इसके लिए जियाडा ने 696 एकड़ भूखंड का अधिग्रहण किया गया है। इसमें से तीन एकड़ भूखंड का आवंटन भी कर दिया गया है। इसके बावजूद जियाडा के पास अभी 693 एकड़ भूखंड बचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वर्ष में विकसित हो जाएगा औद्योगिक क्षेत्र

    इस संबंध में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने बताया कि भूखंड को एक वर्ष में विकसित करने का लक्ष्य है, जिसमें जमीन को समतल बनाने के अलावा सड़क, नाली, पानी, बिजली आदि उपलब्ध कराना है। इसके बाद जल्द से जल्द आवंटन करके निवेशकों को आमंत्रित व आवंटित किया जाएगा। इससे काफी लोगों को रोजगार मिलेगा।

    पांच वर्ष से किया जा रहा है प्रयास

    जियाडा द्वारा यह प्रयास पांच वर्ष से किया जा रहा है। इसके तहत पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी, नोवामुंडी व चाईबासा सदर के अलावा कई क्षेत्र में भूखंड का अधिग्रहण किया गया है। जियाडा द्वारा प्रयास किया गया कि इस अधिग्रहण में कृषि भूमि न हो।

    स्टील इंडस्ट्री की ज्यादा संभावना

    फिलहाल यहां किस तरह के उद्योग लगेंगे, इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन 29 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा में घोषणा की थी कि चाईबासा में स्टील इंडस्ट्री लगेगी। इससे अनुमान है कि यहां रोलिंग मिल, स्पंज आयरन, पिलेट प्लांट समेत लौह अयस्क के प्रसंस्करण से संबंधित उद्योग लगेंगे। अभी जियाडा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाला आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र लगभग 3200 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें 1200 बड़ी व छोटी कंपनियां स्थापित हैं। इस औद्योगिक क्षेत्र से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगो को रोजगार मिल रहा है।

    आदित्यपुर में भूखंड समाप्त होने के बाद नई जमीन खोजी

    आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में अब जमीन नहीं के बराबर है। हालांकि उसके बाद भी जियाडा द्वारा कुछ छिटपुट भूखंड है, जिनका आवंटन कर रही है। लेकिन बड़े पैमाने पर उद्योग लगाने के लिए अब जियाडा को आदित्यपुर के बाहर चाईबासा में जमीन खोजी। इसके बाद वहां भूखंड अधिग्रहण किया जा रहा है।

    कहां कितनी जमीन

    1.ठाकुरागुटु:22.50 एकड़

    2.गुटुहातु:143.18 एकड़

    3.कोटा सोना: 22.64 एकड़

    4.बैंका : 76.51 एकड़

    5.कालीगुटु: 6.29 एकड़

    6.नीमडीह:84.50 एकड़

    7. सियल जोटा: 3 एकड़

    8.चैनपुरवास: 2.87 एकड़

    9.परमवालजोड़ी:131.15 एकड़