Move to Jagran APP

JantaCurfew: चाईबासा में शहर से गांव तक घरों में सिमटे लोग, आम ओ खास का समर्थन

JantaCurfew पश्चिमी सिंहभूम में जनता जनता कर्फ्यू को आम ओ खास का समर्थन मिल रहा है। क्‍या शहर क्‍या गांव सभी जगह समान नजारा है। मुख्‍यालय चाईबासा पूरी तरह बंद है ।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 22 Mar 2020 10:52 AM (IST)Updated: Sun, 22 Mar 2020 12:32 PM (IST)
JantaCurfew: चाईबासा में शहर से गांव तक घरों में सिमटे लोग, आम ओ खास का समर्थन

चाईबासा, जेएनएन। JantaCurfew widespread impact of the JantaCurfew at chaibasa in Jharkhandपश्चिमी सिंहभूम में जनता जनता कर्फ्यू को आम ओ  खास का समर्थन मिल रहा है। क्‍या शहर, क्‍या गांव सभी जगह समान नजारा है।

loksabha election banner

मुख्‍यालय चाईबासा  पूरी तरह बंद है । ना कोई दुकान खुली है, ना कोई गाड़ी चल रहा है।  पूरा कर्फ्यू का नजारा देखा जा सकता है। लोग अपने घरों में रहकर जनता कर्फ्यू को सफल कराने में लगे हुए हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, छोटा बस स्टैंड समेत अन्य जगह सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां तक कि चाय-पान दुकान भी बंद है।  सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अमल करते हुए जनता कर्फ्यू को सफलतापूर्वक पूरा कराने में लगे हैं। जनता कर्फ्यू के द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते कदम को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जिला पुलिस- प्रशासन भी कर्फ्यू को सफल बनाने में लगा है।  सभी अपने आवास व कार्यालय में रहकर हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।

चक्रधरपुर में सड़कों पर सन्नाटा, दुकानों में लटके रहे ताले

जनता कर्फ्यू के दौरान चक्रधरपुर का नजारा।

चक्रधरपुर में सड़कों पर सन्नाटा, दुकानों में लटके रहे ताले

 चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय समेत सभी प्रखंड मुख्यालयों में जनता कफ्र्यू पूरी तरह सफल नजर आ रहा है। अब जबकि दोपहर के बारह बजने को आए, पांच घंटे बाद भी सड़कें पूरी तरह वीरान हैं। सभी दुकानों में ताले लटके हुए हैं। अपवाद स्वरूप बीच-बीच में इक्का-दुक्का लोग मास्क लगाए आते-आते नजर आ रहे हैं। पुलिस पेट्रोलिंग वैन भी वीरान सड़क से होती हुई गुजरती दिखी। इधर, मनोहरपुर, आनन्दपुर, गोईलकेरा, सोनुवा, कराईकेला व बंदगांव से भी जनता कफ्र्यू पूरी तरह सफल है। 

चक्रधरपुर का सुनसान रजबाड़ी रोड और बंद दुकानें। 

मनोहरपुर-आनंदपुर में भी व्‍यापक समर्थन

जनता कर्फ्यू के दौरान  मनोहरपुर और  आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र में  बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।  यहां तक कि डेली सब्जी मंडी में भी कोई नजर नहीं आ रहे है। बाजार पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है। रेलवे स्‍टेशन व बस स्टैंड में भी सन्नाटा देखा जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.