Move to Jagran APP

India Lockdown : एयरलिफ्ट कर जरूरी सामानों को पहुंचाने में मदद करेगा टाटा ट्रस्ट Jamshedpur News

देश भर में जहां भी इन सामानों की जरूरत होगी उसे पहुंचाया जाएगा। इसके लिए टाटा ट्रस्ट 150 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Fri, 17 Apr 2020 10:47 PM (IST)Updated: Sat, 18 Apr 2020 08:17 AM (IST)
India Lockdown : एयरलिफ्ट कर जरूरी सामानों को पहुंचाने में मदद करेगा टाटा ट्रस्ट Jamshedpur News
India Lockdown : एयरलिफ्ट कर जरूरी सामानों को पहुंचाने में मदद करेगा टाटा ट्रस्ट Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। देश में कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में टाटा ट्रस्ट व टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड मदद करेगा। देश में जहां भी जरूरी सामानों की जरूरत होगी, टाटा ट्रस्ट के सहयोग से उसे एयर लिफ्ट किया जाएगा। 

loksabha election banner

इसमें आयात की जाने वाली व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (कवर ऑल्स, मास्क, ग्लबस, चश्मा) एन 95, केएन 95 मास्क और अलग-अलग ग्रेड के सर्जिकल मास्क शामिल है। लगभग एक करोड़ व्यक्तिगत यूनिट्स का यह कन्साइंमेंट अलग-अलग बैच में आएगा।

आने वाले दिशों में देश भर में जहां भी इन सामानों की जरूरत होगी, उसे पहुंचाया जाएगा। इसके लिए टाटा ट्रस्ट 150 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। बीते दिनों टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा था कि मानव जाति के सामने आई सबसे बड़ी इस कठिन चुनौती, कोविड-19 के खिलाफ लडऩे के लिए आपातकालीन संसाधनों की तैयार रखने की आवश्यकता है। टाटा ट्रस्ट ने चेयरमैन रतन टाटा के इसी सोच पर यह कदम उठाया गया है। 

नरेंद्रन 20 को ऑनलाइन करेंगे यूनियन नेताओं से चर्चा

कोविड 19 के कारण वैश्विक स्तर पर जो संकट उत्पनं हुआ है। उस पर चर्चा करने के लिए टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन सभी पदाधिकारियों के साथ सोमवार, 20 अप्रैल सुबह साढ़े 11 बजे से ऑनलाइन चर्चा करेंगे।

इसमें वैश्विक महामारी से निपटने पर तो चर्चा होगी ही। इसके कारण उत्पादन कम होने, बाजार में स्टील की खपत घटने सहित इस चुनौती से निपटने के लिए किस तरह से पहल की जा सकती है, इस पर मंथन होगा। इस चर्चा में टाटा स्टील के वरीय अधिकारियों के अलावे टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारियों के अलावे माइंस, कोलियरी, नोवामुंडी, मार्केङ्क्षटग एंड सेल्स की यूनियन भी शामिल होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.