Jamshedpur: दहेज हत्या के केस में पति चल रहा था संदिग्ध, कोर्ट ने 9 साल बाद दिया बरी करने का आदेश
झारखंड में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार सिन्हा के न्यायालय ने स्नेहा साव उर्फ स्नेहा अवस्थी की मौत मामले में मृतका के पति आरोपित राजा साव को गुरुवार को बरी कर दिया। आरोपित सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानडीह का निवासी है।