Move to Jagran APP

JAC 10th Result 2021 : सूरज एवं मोहित संयुक्त टाॅपर, सोनाली व इशिका दूसरे स्थान पर; देखें पूर्वी सिंहभूम के मैट्रिक के टाॅप टेन छात्रों की सूची

झारखंड में मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो गया। इसके साथ ही छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में मुसाबनी के बीडीएलएस मंदिर का प्रदर्शन उम्दा रहा। इसके छात्र सूरज गोप एवं मोहित शर्मा 480 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पूर्वी सिंहभूम के टाॅपर बने।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Thu, 29 Jul 2021 06:19 PM (IST)Updated: Thu, 29 Jul 2021 07:05 PM (IST)
JAC 10th Result 2021 : सूरज एवं मोहित संयुक्त टाॅपर, सोनाली व इशिका दूसरे स्थान पर; देखें पूर्वी सिंहभूम के मैट्रिक के टाॅप टेन छात्रों की सूची
पूर्वी सिंहभूम की सेकंड टॉपर सोनाली तिवारी का मुंह मीठा कराते माता- पिता।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। झारखंड में मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो गया। इसके साथ ही छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में मुसाबनी के बीडीएलएस मंदिर का प्रदर्शन उम्दा रहा। इसके छात्र सूरज गोप एवं मोहित शर्मा 480 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पूर्वी सिंहभूम के टाॅपर बने। सोनाली व इशिका जिले की सेकेंड टाॅपर है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध हो गया है। परीक्षार्थी इसे आनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए जैक की वेबसाइट www.jacresults.com या www.jac.nic.in पर जाना होगा। यहां मांगी जा रही सूचनाएं डालने के साथ ही परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम का ब्योरा सामने होगा।

loksabha election banner

बलियागुड़ी की सोनाली बनी जिला में सेकंड टॉपर 

लंबे अर्से तक घोर नक्सलवाद का दंश झेलनेवाले चाकुलिया प्रखंड के मटियाबांधी पंचायत के बलियागुड़ी गांव की एक बेटी ने गुरुवार को पूरे इलाके को गौरवान्वित कर दिया। गांव की छात्रा सोनाली तिवारी जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिला में सेकंड टॉपर घोषित हुई है। मटिया बांधी आंचलिक विद्यापीठ उच्च विद्यालय की छात्रा सोनाली को 95.2% यानी 476 अंक प्राप्त हुए हैं। उसे हिंदी में 97, अंग्रेजी में 96, गणित में 94, विज्ञान में 96, सामाजिक विज्ञान में 88 तथा संस्कृत में 93 अंक मिले हैं। बेटी की शानदार सफलता पर पिता शूलपानी तिवारी तथा मां प्रिया तिवारी फूले नहीं समा रहे हैं। परीक्षा परिणाम की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने बेटी का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। सोनाली के पिता गांव के मंदिर में पुजारी हैं जबकि मां गृहणी है। पिछड़ा क्षेत्र तथा परिवार की माली हालत अच्छी नहीं होने के बावजूद दो बहनों में छोटी सोनाली ने मन लगाकर पढ़ाई की व सफलता का परचम लहरा दिया। भविष्य की योजना के बाबत सोनाली ने कहा कि आगे विज्ञान लेकर पढ़ना है। बाकी अभी कुछ भी तय नहीं किया है।

पूर्वी सिंहभूम की सेकेंड टॉपर इशिका बनेगी डाक्टर

  • कुल नंबर : 500
  • प्राप्तांक : 476
  • प्रतिशत : 95.20

पूर्वी सिंहभूम की छात्रा इशिका काश्त ने मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उसके पिता देवदत्त मानस कुमार काश्त किसान है। खेती-बाड़ी से ही इनकी जीविका चलती है। मां माया रानी काश्त गृहणी है। कोकपाड़ा हाईस्कूल की यह टॉपर छात्रा है। इशिका को 500 में से 476 अंक प्राप्त हुआ है। उसे हिंदी में 80, इंग्लिश में 78, गणित में 72, सोशल साइंस में 69, एसएचसी में 69 अंक प्राप्त हुए है। वह आगे बायो साइंस लेकर पढ़ना चाहती है तथा भविष्य में चिकित्सक बनने का इरादा रखती है। कोकपाड़ा की रहने वाली इस छात्रा ने बताया कि मेहनत करते जाइए फल अपने आप प्राप्त होगा। समयबद्ध तरीके से पढ़िए, जरूरी नहीं कि घंटों पढ़िए।

ये रहे पूर्वी सिंहभूम के टाॅप टेन

  • 1. सूरज गोप-बीडीएलएस मंदिर हाई स्कूल, मुसाबनी-480
  • 1. मोहित शर्मा-बीडीएलएस मंदिर हाई स्कूल, मुसाबनी-480
  • 2. सोनाली तिवारी-एमएवी हाई स्कूल, मटियाबांधी-476
  • 2. इशिका कास्टा-कोकपाड़ा हाई स्कूल, कोकपाड़ा-476
  • 2. सुष्मिता सीट-एसएस विद्या मंदिर, बहरागोड़ा-476
  • 3. स्मृति कर-एसएस विद्या मंदिर, बहरागोड़ा-475
  • 3. मालोती सोरेन-एसएस विद्या मंदिर, बहरागोड़ा-475
  • 4. तरुण कांकी-बीडीएलएस मंदिर हाई स्कूल, मुसाबनी-474
  • 4. माधरी साव-बीडीएलएस मंदिर हाई स्कूल, मुसाबनी-474
  • 4. सिप्पी महतो-लोयोला हाई स्कूल, चायरा-474
  • 5. प्रेम कुमार-बीडीएलएस विद्या मंदिर, बहरागोड़ा-473
  • 6. भार्गव प्रधान-एस एस विद्यामंदिर, बहरागोड़ा-472
  • 7. हाथीराम महाली-बीडीएलएस मंदिर हाई स्कूल, मुसाबनी-471
  • 7. अशोक मन्ना-बीडीएलएस मंदिर हाई स्कूल, मुसाबनी-471
  • 8. रोहित हेम्ब्रम-कोकपाड़ा हाई स्कूल, कोकपाड़ा-469
  • 9. श्रीतमा श्यामल-केबी हाई स्कूल, गम्हरिया-468
  • 10. निवेदिता महापात्रा-पारुलिया हाई स्कूल, छोटा पारुलिया-467

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.