Move to Jagran APP

India Lockdown: बेवजह वाहन से निकलने की गलती हरगिज न करें, गले पड़ सकती ये मुसीबत Jamshedpur News

India Lockdown. बेवजह वाहन से निकलने की गलती हरगिज न करें। आपका वाहन जब्‍त तो होगा ही भारी भरकम चालान की वजह से आपको आर्थिक चपत भी लगेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 25 Mar 2020 01:10 PM (IST)Updated: Wed, 25 Mar 2020 06:40 PM (IST)
India Lockdown: बेवजह वाहन से निकलने की गलती हरगिज न करें, गले पड़ सकती ये मुसीबत Jamshedpur News
India Lockdown: बेवजह वाहन से निकलने की गलती हरगिज न करें, गले पड़ सकती ये मुसीबत Jamshedpur News

जमशेदपुर, जेएनएन। India Lockdown वैश्विक संकट बनकर सामने खड़े कोरोना वारस  (COVID-19) से बचने के लिए देशव्‍यापी लॉक डाउन में आपको अतिआवश्‍यक कार्य से ही घर से निकलने की सलाह है। सलाह की अनेदखी कर बाहर निकलने पर आप परेशानी में पड़ सकते हैं। खासकर  बेवजह वाहन से निकलने की गलती हरगिज न करें। आपका वाहन जब्‍त तो होगा ही, भारी भरकम चालान की वजह से आपको आर्थिक चपत भी लगेगी। 

loksabha election banner

दरअसल, प्रधानमंत्री ने मंगलवार की रात आठ बजे  पूरे देश में  21 दिनों का  लॉकडाउन घोषित कर दिया है। लॉक डाउन की घोषणा के बाद पुलिस सख्‍त हुई और सड़क पर उतरी। वेबजह दोपहिया और चारपहिया वाहन लेकर निकले लोगों को समझाया गया। बावजूद इसके बुधवार को कोल्‍हान प्रमंडल के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां  में कुछ लोग अभी भी लापरवाही करते देखे जा रहे हैं ।वाहन लेकर सड़कों पर घूमने की आदत से से बाज नहीं आ रहे। अब परिवहन विभाग ने  सख्ती से पेश आने का मन बना लिया है। वेबजह वाहन लेकर घूमने वालों से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूलने और  लाइसेंस निलंबित करने के साथ रजिस्ट्रेशन भी रद करने की तैयारी है। 

पुलिस लगातार लोगों को दे रही हिदायत

कोल्‍हान की सड़कों पर पुलिस मौजूद है और लगातार लोगों को समझाने के साथ हिदायत भी दे रही है। लोगों को समझाया जा रहा है कि जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। यह खुद और दूसरों के  हित में है। एक इन्‍सान की गलती दूसरों पर भी भारी भरेगी। बहरहाल, लोगों को समझाकर घर भेजने का ही काम चल रहा है, लेकिन अब ज्‍यादा वक्‍त मिलने से रहा। 

 दो बोलेरो, दो पिकअप वैन, एक ट्रैक्‍टर सह‍ित 22 बाइक जब्त

कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए एक ओर जहां सरकार ने लॉकडाउन घोष‍ित कर रखा है, वहीं चक्रधरपुर की जनता इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। बिना कारण के लोग शहर में वाहन से घूम रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनावश्यक रूप से घूम रही दो बोलेरो, दो पिकअप वैन, ईंट लदा एक ट्रैक्‍टर सह‍ित 22 बाइक को जब्त किया है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का उल्‍लंघन करनेवाले लोगों पर कानूनी कारवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.