Move to Jagran APP

India Lockdown : जमशेदपुर का है दुनिया में नाम, ध्‍यान रखें ये न हो बदनाम Jamshedpur News

India Lockdown. एक बजे के बाद जो एकबागी दृश्‍य दिखाई पड़ रहे हैं वह सकून देने वाले हैं। बस यही जज्‍बा चाहिए ताकि देश-दुनिया में नाम रखने वाला अपना शहर बदमनाम न हो।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 25 Mar 2020 02:16 PM (IST)Updated: Wed, 25 Mar 2020 02:53 PM (IST)
India Lockdown : जमशेदपुर का है दुनिया में नाम, ध्‍यान रखें ये न हो बदनाम Jamshedpur News
India Lockdown : जमशेदपुर का है दुनिया में नाम, ध्‍यान रखें ये न हो बदनाम Jamshedpur News

जमशेदपुरए जेएनएन। भारत के झारखंड का जमशेदपुर शहर अपनी वैश्विक पहचान रखता है। वैश्विक संकट बनकर उभरे कोरोना वायरस और उसकी वजह से देशव्‍यापाी लॉकडाउन की मंगलवार रात पीएम मोदी की घोषणा के बाद से बुधवार दोपहर एक बजे तक तो दृश्‍य यहां उभरे वह हलकान करने वाले रहे। दुकानों पर रेलमपेल और सड़कों पर बेवजह वाहनों से तफरीह। लेकिन एक बजे के बाद जो एकबागी दृश्‍य दिखाई पड़ रहे हैं वह सकून देने वाले हैं। बस यही जज्‍बा चाहिए  ताकि देश-दुनिया में नाम रखने वाला अपना शहर बदमनाम न हो। 

loksabha election banner

सामान्‍य दिनों में यहां तिल रखने की जगह नहीं होती। जमशेदपुर के मानगो के इस बाजार में बुधवार को दिन के एक बजे तक सामान लेने की मारामारी थी। लेकिन एक बजे के बाद ये दृश्‍य हैं।  

 मानगो में बंद रिलायंस फ्रेश। 

जमशेदपुर के साकची थाना इलाके के काशीडीह में सुबह दस बजे ही सड़कें सुनसान हो गई थीं। दुकानें बंद हो गई और  लोग  घरों से निकलने से बचने लगे। 

जमशेदपुर के सोनारी के गुदड़ी बाजार में सुबह  दस बजे राशन दुकानों में भीड़ देखी गई। प्रशासन के तय मानकों के हिसाब से कही कोई एक मीटर की दूरी नहीं रख रहा था। 

जमशेदपुर के सोनारी में सुबह दस बजे के आसपास  सड़कों पर मंगलवार की तरह ही बाइक सवार इधर-उधर घूम रहे थे। एक बजे के बाद हालात बदले। 

पूर्वाह्रन 11 बजे जमशेदपुर के केसरी गैस एजेंसी पर लगी भीड़। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.