Move to Jagran APP

शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता दिवस की धूम

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : शहर के शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। इस

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Aug 2018 07:17 PM (IST)Updated: Thu, 16 Aug 2018 07:17 PM (IST)
शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता दिवस की धूम
शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता दिवस की धूम

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : शहर के शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। इस मौके पर देशभक्ति थीम पर आधारित गीत, संगीत व नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। को-ऑपरेटिव कॉलेज में डॉ. एनआर चक्रवर्ती, एबीएम कॉलेज में डॉ. मुदिता चंद्रा, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में डॉ. बीएन प्रसाद, एलबीएसएम कॉलेज में डॉ. अमर सिंह, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में डॉ. पूर्णिमा कुमार ने ध्वजारोहण किया।

loksabha election banner

-------------

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में प्राचार्या डॉ. पूर्णिमा कुमार ने ध्वजारोहण के बाद छात्राओं को संबोधित किया। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. सनातन दीप एवं छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

-----------

एबीएम कॉलेज गोलमुरी : स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन प्राचार्या डॉ. मुदिता चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। शिक्षक संघ के प्रतिनिधि अशोक कुमार ने इस दौरान आभार प्रकट किया। विद्यार्थियों को अधिक अंक लाने पर पुरस्कृत किया गया। एनसीसी कैडेट कैप्टन बीवी भूईयां के नेतृत्व में तिरंगे को सलामी दी।

------------

एलबीएसएम कॉलेज : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एनसीसी कैडेट ने झंडे को सलामी दी। मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र संघ के पदाधिकािरयों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया।

----------

कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा : चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा में ध्वजारोहण के बाद कुलपति डॉ. शुक्ला माहांती ने केयू के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित किया। बताते चलें कि हाल ही को-ऑपरेटिव के छात्र रणवीर ने पर्यावरण व ईधन संरक्षण को साइकिल से दिल्ली तक की यात्रा पूरी की।

-----------

जिला शिक्षा विभाग : जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। मौके पर विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

-------------

चिन्मया विद्यालय साउथपार्क : चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में अनिल अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्वतंत्रता दिवस थीम पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इस मौके पर अरुण खीरवाल, एसके सिन्हा, बीएस चंद्रशेखर सहित कई सदस्य उपस्थि्त ोि।

----------

संत मेरीज ¨हदी बिष्टुपुर : संत मेरीज ¨हदी उच्च विद्यालय बिष्टुपुर में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मानवाध्धिकार संघ की सचिव उषा सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर प्राचार्या सिस्टर प्रेमलता एसी, विद्यालय सचिव फादर एडवर्ड सल्डाना सहित कई शिक्षक वृंद उपस्थित थे।

----------

डीएवी बिष्टुपुर : डीएवी बिष्टुपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में डॉ. आर भरत, डॉ. विजया भरत, प्राचार्या प्रज्ञा सिंह की उपस्थिति में ध्वजारोहण हुआ। राष्ट्रगान के बाद शानदार परेड की प्रस्तुति की गई। विद्यालय की नई पौध ने नृत्य नाटिका के द्वारा आतंकवाद, बालिका-शिक्षा, राइजिंग इंडिया, समानता जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दों पर मार्मिक संदेश दिया।

-------------

एआइडब्ल्यूसी बारीडीह : एआइडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सेलेंस में मुख्य अतिथि रीता पांडेय ने ध्वजारोहण किया। आकर्षक मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर शत प्रतिशित उपस्थिति वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

----------

एमएनपीएस : यहां स्कूल के सचिव डॉ. डीपी शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा छात्राओं ने भी देशभक्ति गीत व नृत्य पर समां बांधा।

------------

केएसएमएस साकची : केएसएमएस में स्कूल के चेयरमैन केपीजी नायर ने ध्वजारोहण किया और बच्चों में देशप्रेम का संदेश दिया। देश के विकास में बच्चों के योगदान पर विशेष बातें कही। मौके पर प्राचार्या नंदिनी शुक्ला, उप प्राचार्या रंजन कौर आदि उपस्थित थे।

-----------

गुरुनानक हाई स्कूल साकची : गुरु नानक मध्य एवं उच्च विद्यालय परिसर में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार गुरुदेव सिंह राजा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुरिंदर कौर, प्रधानाध्यापक सरदार हरजीत सिंह गुड़िया, कुमारी मधु कुमारी ने अपने विचार रखे तथा विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

--------------

मिल्लत उर्दू मिडिल स्कूल गोलमुरी : मुख्य अतिथि मोहम्मद फिरोज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने देश के शहीदों को भी याद किया उनके अनुसार अब मौका देश के निर्माण एवं विकास में अपनी सार्थक भूमिका निभाने का है। इस मौके पर अध्यक्ष फारुख, तबस्सुम शाद, शकीला बानो, तबरेज एवं ऐनुदीन ने भी अपने विचारों को रखा। बच्चों ने संविधान एवम देश की आजादी पर भी प्रकाश डाला।

-------------

सेक्रेड हार्ट कान्वेंट : मुख्य अतिथि स्कूल मैनेजर, जूनियर क्लास कॉर्डिनेटर सुपीरियर सिस्टर वलसा थी। झंडोत्तोलन के बाद छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एक्स्ट्रा मा‌र्क्स की ओर से आइसीएसई-2018 में प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इंटरेक्ट क्लब की ओर से प्रोजेक्ट स्कूल के बच्चों के लिए भी विशेष आयोजन किया गया।

-------------

एसडीएसएम सिदगोड़ा : विद्यालय की प्राचार्या मौसमी दास ने झडोतोलन किया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को राष्ट्रप्रेम और शहीदों कुर्बानी को याद करने को कहा। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अफवाहों पर बिलकुल ध्यान न दें। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत पर आधारित कई रंगा-रंग नृत्य व संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

------------

ब्लू बेल्स मानगो : ब्लू बेल्स इंग्लिश हाई स्कूल विद्यालय के अध्यक्ष सरवन सिंह ने झंडोत्तोलन किया। बच्चों ने इस दौरान देशभक्ति थीम पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र राजकीय एवं राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों को दर्शाना था। मौके पर प्राचार्या सुभ्रा सरकार एवं उप प्रधानाध्यापिका रश्मि भाटिया के नेतृत्व में सारा आयोजन किया।

-------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.