Move to Jagran APP

Weather Update : यहां आफत लेकर आई बारिश, बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम, निकाले जा रहे फंसे लोग

करीब 20 घंटे की बारिश कोल्हान में आफत लेकर अाई है। बस्तियों में पानी भर गया है वहीं प्रमुख नदियां उफान पर हैं। कई पुलों के ऊपर भी पानी बह रहा है। एनडीआएफ की टीम बुलाई गई है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 18 Aug 2019 01:04 PM (IST)Updated: Sun, 18 Aug 2019 06:08 PM (IST)
Weather Update : यहां आफत लेकर आई बारिश, बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम, निकाले जा रहे फंसे लोग

 जमशेदपुर/चक्रधरपुर,जेएनएन। झारखंड के कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम,पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में पिछले करीब 20 घंटे की बारिश आफत लेकर आई है। कई इलाके में जलजमाव है तो सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। कई प्रमुख पुलों से भी पानी बह रहे हैं।

loksabha election banner

शनिवार देर शाम बारिश शुरू हुई जो रविवार को भी जारी रही। झमाझम बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। शहरी क्षेत्र की कई कालोनियों और मोहल्लों में इस कदर जलजमाव हो गया है कि लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। नीचले इलाकों में कई घर डूब गए हैं।  अभी भी रिमझिम बारिश हो रही है। पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर इलाके में बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए एनडीआएफ की टीम बुलाई गई है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर निकाला जा रहा है।  उधर, इस बारिश से गांवों में किसान खुश नजर आ रहे हैं। धान के लिए यह बारिश फायदेमंद है।

पश्चिमी सिंहभूम में विजय नदी का हाल। 

पश्चिमी सिंहभूम में  हिरणी फाल  का हाल। 

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में गांव में भरा पानी। 

लगातार हो रही बारिश से चाईबासा की रो-रो नदी भी पूरे उफान पर है। चाईबासा के जेवियर नगर के रोरो नदी पर पानी का जलस्तर बढ़ने से डूबा छोटा पुल।

चक्रधरपुर इलाके में बचाव के लिए पहुंची विशेष टीम।

चक्रधरपुर में एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

भारी तेज बारिश के बाद संजय नदी में अचानक पानी बढ़ने से चक्रधरपुर इलाके में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए। काफी लोग बाढ़ के पानी में फंस गए। जिला प्रशासन की मांग पर 9वी वाहिनी एनडीआरएफ की रांची में तैनात एक टीम टीम कमांडर सरोज कुमार के नेतृत्व में रविवार दोपहर चक्रधरपुर पहुंचकर बाढ़-बचाव ऑपेरशन में जुट गई। एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ में फंसे 59 लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।

चक्रधरपुर इलाके में बचाव में जुटी एनडीआरएफ की  टीम।

मूसलाधार बारिश के कारण पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के कई गली-मोहल्लों में जलजमाव से लोग परेशान है। ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण वर्षा का पानी हो रहा है जमा।

चकधरपुर के घरों में घुसा पानी

पूर्वी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में बारिश आफत बनी है। शनिवार रात से हो रही बारिश से चक्रधरपुर जलमग्न हो गया है। सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग स्थित संजय नदी पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। नदी तट पर बसा मुक्तिनाथ घाट डूब गया है पुराना बस्ती, भलियाकुदर, दंदा साई समेत विभिन्न क्षेत्रों के घरों में पानी घुसने से अफरातफरी मची है। 

कराईकेला में गिरे घर

 

चक्रधरपुर अनुमंडल के कराईकेला नीचे टोला, कलंदी टोला, और नकटी पंचायत के बड़ा गांव में एक -एक घर गिर गए हैं। नकटी जलाशय से निकला नहर लाल बाजार के पास टूट गया जिससे साहू टोला आंगनबाड़ी केंद्र पूरा डूब गया जबकि नायक टोला आंगनबाड़ी केंद्र में दो तिहाई ऊपर पानी घुस गया। आसपास के कई घरों में पानी घुसा।

 चक्रधरपुर में बाढ़ में फंसी महिला को रस्सी की मदद से ट्राली बना कर सुरक्षित स्थान में लाते सीआरपीएफ के जवान व स्थानीय लोग।

चक्रधरपुर अनुमंडल के स्कूलों में छुट्टी

लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल ने चक्रधरपुर अनुमंडल के सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों को 19 अगस्त तक अवकाश घोषित कर दिया। वहीं शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूल पहुंचकर अपने दैनिक कार्य का निष्पादन करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.