Move to Jagran APP

जहां नहीं पहुंचते थे डॉक्टर, वहां अब 24 घंटे होगा मुफ्त इलाज

जहां कभी डॉक्टर नहीं पहुंचते थे, वहां अब 24 घंटे इलाज मिलेगा, वह

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 08:46 PM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 08:46 PM (IST)
जहां नहीं पहुंचते थे डॉक्टर, वहां अब 24 घंटे होगा मुफ्त इलाज

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जहां कभी डॉक्टर नहीं पहुंचते थे, वहां अब 24 घंटे इलाज मिलेगा, वह भी बिना पैसे का। ये बातें सुनकर हुरलुंग पंचायत के लुपुंगडीह निवासियों को विश्वास नहीं हो रहा था। रविवार दोपहर करीब 1.22 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही रांची से ऑनलाइन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया तो ग्रामीणों में भरोसा बढ़ गया और वे खुशी से झूम उठे।

loksabha election banner

मौके पर उपस्थित सावित्री देवी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने गरीबों को अमीरों की तरह चिकित्सा देने की व्यवस्था को धरातल पर उतार दिया। अबतक वे लोग ओझा-गुणी तक की सीमित रहते थे, कारण चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं थी। जब स्थिति अत्यंत गंभीर होती थी तो वे लोग करीब 14 किलोमीटर दूर महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल, जमशेदपुर या फिर किसी निजी अस्पताल ले जाते थे। तबतक मरीजों की मौत तक हो जाती थी।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलने से सावित्री जैसी ग्रामीणों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत उन्हें 1350 प्रकार की बीमारियों की जांच व इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए देशभर के सभी बड़े अस्पतालों के साथ करार किया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिले में अबतक कुल 30 अस्पतालों के साथ करार हुआ है। इसमें 18 निजी व 12 सरकारी अस्पताल शामिल हैं। हालांकि, एक-दो दिनों के अंदर टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच), टाटा मोटर्स, टिनप्लेट जैसे बड़े अस्पताल जुड़ भी जाएंगे। इन अस्पतालों में गरीब मरीजों को पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क इलाज होगा।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपायुक्त अमित कुमार, उप-विकास आयुक्त बी. महेश्वरी, जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, नेशनल इंप्लाइमेंट प्रोग्राम (एनईपी) की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, डीपीएम निर्मल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

---

छह हजार लोगों को मिलेगा लाभ, सभी को दिया जाएगा कार्ड

हुरलुंग पंचायत में स्थापित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का लाभ कुल छह हजार लोगों को मिलेगा। इस क्षेत्र के 1200 परिवारों को एक कार्ड जारी किया जाएगा। इसके तहत सभी को नियमित रूप से जांच हो सकेगी और जरूरत पड़ने पर तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जा सकेगा। सभी परिवारों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

---------------

सेंटर में 13 तरह की मिलेगी सुविधाएं

- मातृ स्वास्थ्य सेवाएं।

- नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं।

- बचपन एवं किशोर स्वास्थ्य सेवाएं।

- गर्भ निरोधक सेवाएं।

- प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी व्यापक प्रबंधन।

- संक्रमित रोगों का व्यापक प्रबंधन।

- गैर संक्रमित रोगों की स्क्रीनिंग एवं व्यापक प्रबंधन। इसमें कैंसर, मधुमेह, ब्लड प्रेशर सहित अन्य शामिल होगा।

- नेत्र रोग संबंधी सेवाएं।

- बुनियादी नाक, कान एंवं गला संबंधी रोगों का प्रबंधन।

- मानसिक स्वास्थ्य एवं रोगों का बुनियादी प्रबंधन।

- दंत चिकित्सा सेवाएं।

- जरा (उम्रदराज) चिकित्सा संबंधी सेवाएं।

- योग एवं योगाभ्यास संबंधी सेवाएं।

-----------

ऐसे होगा इलाज

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में पहुंचने वाले व्यक्ति को सबसे पहले कार्ड दिखाना होगा। अगर कार्ड नहीं होगा तो आरोग्य मित्र तत्काल बना देंगे। उस कार्ड पर एक नंबर अंकित होगा। उसे आरोग्य मित्र कंप्यूटर से मिलान करेंगे। इससे उसका नाम, पता, पूर्व से अगर कोई बीमारी है तो उसका विस्तृत ब्यौरा निकल आएगा। अगर व्यक्ति का इलाज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में संभव नहीं होगा तो उसे तत्काल एंबुलेंस से दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया जाएगा।

---------------

योजना की महत्वपूर्ण बातें

- आयुष्मान भारत योजना में बीपीएल परिवारों को प्रति परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

- योजना के तहत 1350 प्रकार की बीमारियों की जांच व इलाज की सुविधा मिलेगी।

- किसी बीमारी की स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च भी कवर किया जाएगा। इसमें ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी शामिल है।

- किसी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज आदि इसके तहत कवर होंगे।

-------------

एक सीएचओ व दो एमपीडब्ल्यू रहेंगे तैनात

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एक कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) व दो मल्टी पर्पस वर्कर (एमपीडब्लू) तैनात रहेंगे। इसके लिए सभी को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। सीएचओ को रांची में छह माह का प्रशिक्षण दिया गया है। इस कोर्स को करने के बाद वे भी डॉक्टरों की तरह दवा लिखने के साथ-साथ मरीजों का इलाज कर सकेंगी। साथ ही छोटे-मोटे ऑपरेशन भी कर सकेंगी। नर्सो को प्रशिक्षण देकर सीएचओ बनाया जा रहा है। इसके बाद उनका वेतन भी बढ़ जाएगा।

--------------

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिले के गरीब लोगों के लिए वरदान सिद्ध होगा। इस योजना के तहत कई गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त में होगा।

- अमित कुमार, उपायुक्त।

-------------

आज के दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम युग की शुरूआत हुई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरी दुनिया की सबसे बड़ी योजना का आगाज हुआ। पांच लाख रुपये तक मरीजों को कैशलेश, पेपरलेस इलाज मिलेगा।

- डॉ. महेश्वर प्रसाद, सिविल सर्जन।

-----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.