जासं, जमशेदपुर : लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर शालीमार को जाने वाली 12101-12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को रेलवे ने 31 मार्च 2022 तक के लिए सेवा विस्तार किया है। आदेश के तहत 12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शालीमार को जाने वाली ट्रेन सोम, मंगल, शुक्र व शनिवार चलेगी। जबकि 12102 शालीमार से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली 12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस सोमवार, बुध, गुरु व रविवार को चलेगी। रेल प्रबंधन ने इस संबंध में जारी आदेश के तहत सभी ट्रेनों का परिचालन समय व ठहराव पूर्व की तरह रहेगा।
टाटा-यशवंतपुर अब 24 कोच के साथ चलेगी
12889-12890 टाटा-यशवंतपुर-टाटा अब 22 के बजाए 24 कोच के साथ चलेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी आदेश के तहत 12899 टाटा यशवंत में यह सुविधा आठ अप्रैल से जबकि 12890 में 11 अप्रैल से प्रभावी होगी। नई व्यवस्था के तहत उक्त ट्रेन में लिंक होफमन बुश (एलएचबी) की जगह इंटीग्रेल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) कोच लगाकर चलाया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत अब उक्त ट्रेन में दिव्यांगों के लिए दो स्लीपर, सामान्य स्लीपर के 11, सामान्य श्रेणी के चार, एसी के चार और एक पेंट्री कार होगी।
a