Move to Jagran APP

जमशेदपुर रन-ए-थॉन में दिखा नरेंद्र का प्रताप, रीनू महिला चैंपियन Jamshedpur News

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) नरेंद्र प्रताप व धनौरा के केएम रीनू ने जमशेदपुर रन-ए-थॉन के दस किमी. वर्ग में क्रमश पुरुष व महिला वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया।

By Edited By: Published: Mon, 11 Nov 2019 07:00 AM (IST)Updated: Mon, 11 Nov 2019 10:28 AM (IST)
जमशेदपुर रन-ए-थॉन में दिखा नरेंद्र का प्रताप, रीनू महिला चैंपियन Jamshedpur News
जमशेदपुर रन-ए-थॉन में दिखा नरेंद्र का प्रताप, रीनू महिला चैंपियन Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं)। अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) नरेंद्र प्रताप व धनौरा के केएम रीनू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टाटा स्टील के तत्वावधान में रविवार को जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में संपन्न हुए जमशेदपुर रन-ए-थॉन के दस किमी. वर्ग में क्रमश: पुरुष व महिला वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया।

loksabha election banner

गत वर्ष के चैंपियन उत्तर प्रदेश के अजय कुमार बिंड को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। पुरुष वर्ग में झारखंड के पिंटू कुमार यादव को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं महिला वर्ग में दूसरे स्थान पर ओडिशा की शमसाद आरा बेगम रही। गत वर्ष बंगाल की शमसाद आरा बेगम ने चैंपियन का सेहरा अपने सिर बांधा था। पांच किमी पुरुष वर्ग में गोपाल राम पहले तथा कालीदास मुर्मू दूसरे, महिला वर्ग में इतिश्री महांता पहले, लक्ष्मी मांझी दूसरे स्थान पर रही।

सात किमी के पुरुष वर्ग में आरिफ अली पहले, राजकुमार राजभर दूसरे, महिला वर्ग में बिमला पटेल पहले, शिल्पी यादव दूसरे स्थान पर रही। रन-ए-थॉन की शुरुआत सुबह छह बजे जेआरडी के तीरंदाजी ग्राउंड से प्रारंभ हुई। दस किमी तक दौड़ लगाई गई। उसी प्रकार सात किलोमीटर दौड़ 7.05 में तथा पांच किमी दौड़ को 7.05 बजे प्रारंभ हुई। इसमें 4200 एथलीटों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 14 राज्यों के एथलीटों ने हिस्सा लिया।

जेआरडी में दिखा गजब का उत्साह

रविवार की सुबह पांच से ही जेआरडी में गजब का उत्साह देखा जा रहा था। आठ साल के नन्हे बच्चे से लेकर 80 साल बुजुर्ग सभी यही कह रहे थे-फिटनेस इज फन, जस्ट रन। कदमा के रहने वाले रामजनम सिंह मूंछ पर ताव देते हुए कहते हैं, बाबू, शरीर ठीक रहेगा तो सब पूछेगा। जहां गिरे तो घर में भी कोई पूछने वाला नहीं है। इसीलिए दौड़ना जरूरी है। आजकल के बच्चे तो जंक फूड से जकड़ चुके हैं। देखिए उ लइकवा को, कैसे लिकलिक पहलवान लग रहा है। सोनारी की 45 वर्षीय रश्मि गुड़िया भी अपने दो बच्चों के साथ जमशेदपुर रन ए थॉन में भाग लेने पहुंची है। वह बच्चे को पकड़ी हुई है, ताकि भीड़ में खो ना जाए। लेकिन बच्चे तो बच्चे ठहरे। हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मां का प्यार उन्हें भागने नहीं दे रहा है। रश्मि कहती है, कल रात से ही बच्चों में जमशेदपुर रन ए थॉन को लेकर उत्साह था। देखिए, कैसे भाग रहा है।

नरेंद्रन ने पूरी की दस किलोमीटर की रेस

टाटा स्टील के ग्लोबन सीईओ टीवी नरेंद्रन हर बार की तरह इस बार भी दस किलोमीटर की रेस पूरी की। रेस पूरी करने के बावजूद उनके चेहरे पर थोड़ी सी भी शिकन नजर नहीं आ रही थी। जैसे ही नरेंद्रन रेस पूरी कर जेआरडी के तीरंदाजी ग्राउंड में पहुंचे, लोगों ने तालियां बजाकर उनका इस्तकबाल किया। उनकी पत्नी रुचि नरेंद्रन ने गले लगा अभिवादन किया।

नरेंद्रन व चाणक्य चौधरी ने किया रवाना

जमशेदपुर रन-ए-थॉन को टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ टीवी नरेंद्रन, उनकी पत्नी रुचि नरेंद्रन, उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील) चाणक्य चौधरी व टाटा स्टील खेल विभाग के हेड आशीष कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। विजेता धावकों को नरेंद्रन ने पुरस्कृत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.