Move to Jagran APP

kolhan University में ऑफलाइन भरे जाएंगे परीक्षा फार्म Jamshedpur News

केयू में ऑफलाइन परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। ऑनलाइन सिस्टम फेल होने के बाद यूजी सेमेस्टर वन के परीक्षा फार्म को ले कोल्हान विश्वविद्यालय ने संशोधित अधिसूचना जारी की है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 29 Jan 2020 04:30 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jan 2020 04:30 PM (IST)
kolhan University में ऑफलाइन भरे जाएंगे परीक्षा फार्म Jamshedpur News
kolhan University में ऑफलाइन भरे जाएंगे परीक्षा फार्म Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। Exam form will be filled offline at kolhan university कोल्हान विश्वविद्यालय ने यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा से पूर्व की सारी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कर दिया था। चार दिन तक परीक्षा फार्म ऑनलाइन किए जाने के बाद कई तरह की तकनीकी त्रुटियां सामने आईं। इसकी शिकायत कॉलेज के प्राचार्य और छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय की कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को की गई। 

loksabha election banner
शिकायत में बताया गया कि सुबह 11 बजे के बाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट में यह कार्य नहीं हो पा रहा है। प्रमाण पत्र अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। अपलोड करते समय साइट ही बंद हो जा रही है। इन शिकायतों को विश्वविद्यालयों ने सही पाया। इस कारण अब यह कार्य ऑफलाइन करने का भी निर्देश दिया गया। अब बुधवार से यह कार्य ऑफलाइन हो रहा। ऑनलाइन की अधिसूचना के अनुसार ऑफलाइन की अधिसूचना कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी कर दी गई है। ऑफलाइन परीक्षा फार्म भरने का कार्य 03 फरवरी तक होगा। यहीं कार्य 200 रुपये फाइन के साथ 7 फरवरी तक होगा। संशोधित अधिसूचना के बाद परीक्षा पूर्व सारे कार्य को ऑनलाइन करने का सपना पूरा नहीं हो पाया। 
सेंट्रल लाइब्रेरी का कुलपति ने किया निरीक्षण
कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. शुक्ला माहांती ने विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने पाया कि पुस्तकें प्राप्त करने हेतु छात्र-छात्राएं कतारबद्ध होकर खड़े थे। इस दौरान उनकी समस्याओं को सुना। कुलपति ने एम.एड कॉर्नर अलग स्थापित करने का निर्देश दिया। जहां एजुकेशन से संबंधित सारी पुस्तके एक साथ रहे। उन्होंने इनफ्लीवनेट लैब का भी निरीक्षण किया। जहां सभी कंप्यूटर पर बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इस लैब में पत्रिकाएं जनरल आदि उपलब्ध होते हैं। यह लैब रिसर्च करने वालों शोधार्थियों के लिए ज्यादा उपयोगी है। कुलपति ने इस लैब में सात-आठ और कंप्यूटर लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में प्रॉक्टर डॉ. एके झा शामिल थे। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.