Move to Jagran APP

Events in Jamshedpur Today: जानें जमशेदपुर में आज क्या हो रहा खास, यहां देखकर करें पूरे दिन की तैयारी

Events in Jamshedpur Today. आज यानी मंगलवार को टुसू गीतों पर लौहनगरी थिरकेगी वही जमशेदपुर अभिभावक संघ स्कूल बस चलाने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Tue, 21 Jan 2020 09:18 AM (IST)Updated: Tue, 21 Jan 2020 09:22 AM (IST)
Events in Jamshedpur Today: जानें जमशेदपुर में आज क्या हो रहा खास, यहां देखकर करें पूरे दिन की तैयारी
Events in Jamshedpur Today: जानें जमशेदपुर में आज क्या हो रहा खास, यहां देखकर करें पूरे दिन की तैयारी

  जमशेदपुर, जेएनएन। Jamshedpur Top Events Today - Events in Jamshedpur Today on 21 January 2020 -   आज यानी मंगलवार को टुसू गीतों पर लौहनगरी थिरकेगी वही जमशेदपुर अभिभावक संघ स्कूल बस चलाने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगा।

loksabha election banner

टुसू गीतों पर थिरकेगी लौहनगरी, गोपाल मैदान में महोत्सव आज

 बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में मंगलवार को विशाल टुसू महोत्सव का आयोजन होगा। झारखंडवासी एकता मंच के तत्वावधान में आयोजित विशाल महोत्सव में मांदर और ढोल की थाप पर पूरा शहर थिरकेगा। विशाल चौड़ल व टुसू प्रतिमा के साथ बुढ़ी गाड़ी नाच देखने का सबको मौका मिलेगा। विशाल टुसू महोत्सव में झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सीमावर्ती इलाके के लोग भी टुसू प्रतिमा और चौड़ल लेकर शामिल होंगे।इसमें आस्तिक महतो, संयुक्त बिहार विधानसभा के अध्यक्ष रहे देवेंद्र चांपिया, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक, जुगसलाई, पोटका, घाटशिला, बहरागोड़ा व ईचागढ़ के विधायक, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, सुमन महतो समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। 

फुटबॉल में 32 टीमें लेंगी हिस्सा

 जमशेदपुर डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से मंगलवार को सैयद तफच्जुल करीम की पुण्यतिथि पर उलीडीह स्थित खानकाह मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता व वनडे फुटबॉल का आयोजन किया जायेगा। 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 32 टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। 

आज नवम बोर्ड की परीक्षा, शिक्षक हुए प्रतिनियुक्त

झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा 21 व 22 जनवरी को नवम बोर्ड की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। इसे लेकर चक्रधरपुर प्रखंड में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के आवेदन के आधार पर इन केंद्रों में परीक्षा के संचालन के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन कर दिया गया है। परीक्षा केंद्रों में 21 जनवरी को सुबह 8 बजे से परीक्षा होगी। 

चाईबासा महिला कॉलेज में युवा महोत्सव के दूसरे दिन झारखंड की लोक संस्कृति का दिखेगा नजारा

कोल्हान विश्वविद्यालय का इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल-2020 का आगाज महिला कालेज चाईबासा में हो चुका है। महोत्सव में 19 कालेजों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। दूसरे दिन मंगलवार को झारखंड की लोक संस्कृति का नजारा देखने को मिलेगा। 

आज के कार्यक्रम

  •  जमशेदपुर : टुसू मेला : झारखंडवासी एकता मंच की ओर से बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में विशाल टुसू मेला लगेगा। - दोपहर 2 बजे
  • जमशेदपुर : भागवत कथा : मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर में हरिद्वार के कथावाचक पं. बसंत नारायण शास्त्री भागवत कथा पर प्रवचन कर रहे हैं। - दोपहर 3 बजे
  • जमशेदपुर : कांफ्रेंस : साकची स्थित ग्रेजुएट कालेज में भौतिकी पर दो दिवसीय कांफ्रेंस शुरू होगा। - सुबह 11 बजे से
  • जमशेदपुर : बैठक : समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक। - सुबह 11 बजे
  • जमशेदपुर : ज्ञापन: झारखंड पेंशनर कल्याण समाज पेंशन भुगतान के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगा। - सुबह 11 बजे
  • जमशेदपुर : जमशेदपुर अभिभावक संघ स्कूल बस चलाने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगा। - दोपहर 12.30 बजे
  • जमशेदपुर : अंडर-19 महिला क्रिकेट। स्थान : कीनन स्टेडियम, समय - प्रात: 9.00 बजे। स्थान : निर्मल महतो स्टेडियम, समय : प्रात: 9.00 बजे

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.