Move to Jagran APP

गजराज बने यमराज: चाकुलिया में जंगली हाथी ने एक की ली जान Jamshedpur News

Elephand chrushed a youth in Chakuliya Jharkhnad. हाथी ने सहदेव को सूंड में लपेट कर जमीन पर पटक दिया तथा पैर से सिर कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Mon, 02 Mar 2020 04:20 PM (IST)Updated: Mon, 02 Mar 2020 04:26 PM (IST)
गजराज बने यमराज: चाकुलिया में जंगली हाथी ने एक की ली जान Jamshedpur News
गजराज बने यमराज: चाकुलिया में जंगली हाथी ने एक की ली जान Jamshedpur News

चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम), जेएनएन। Elephand chrushed a youth in Chakuliya Jharkhnad कोल्‍हान में गजराज यमराज बन गए हैं। गांवों में हाथियों के दाखिले की वजह से जान-माल का लगातार नुकसान हो रहा है। ताजा घटना चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत मटियाबांधी पंचायत की है।  घाघरा निवासी 28 वर्षीय सहदेव सिंह को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार डाला।

loksabha election banner

 घटना रविवार रात की बताई जाती है। उस समय सहदेव  किसी रिश्तेदार के घर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में महिषाधारा जंगल के समीप जंगली हाथियों से उनका सामना हो गया। हाथी ने  सहदेव को सूंड में लपेट कर जमीन पर पटक दिया तथा पैर से सिर कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के जिला पार्षद जगन्नाथ महतो वनपाल बुद्धदेव समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे।

सात महीनों में सात की मौत

मृतक की पत्नी को बतौर तत्काल मुआवजा 25000 रुपए दिए गए। शेष पौने चार लाख विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद देने का आश्वासन दिया गया। बीते 7 महीनों के भीतर चाकुलिया वन क्षेत्र में हाथी  7 लोगों को मौत की नींद सुला चुके हैं।

12 एकड़ गरमा धान की फसल बर्बाद 

बडशोल के लुगाहारा और  लोधनवनी गांव में शनिवार की  रात हाथियों के झुंड ने गरमा धान की  12 एकड़ फसल और बास बागान को बर्बाद कर दिया था।  प्रभावित किसानों में लुगाहारा के किसान हरीश माहातो, गंडी माहातो, त्रिलोचन माहातो, बलीदास माहातो, मानस माहातो, जगेंद्र महतो, डॉक्टर महतो, मनमथ महतो, करमचांद महतो आदि शामिल हैं। लोधनवनी के किसान तुसार महतो, नरेन मुंडा, महादेव मुंडा, कांशा मुंडा, नीलकंठ महतो, अमिताभ मुंडा आदि शामिल हैं। किसानों ने बताया कि रात करीब 11 बजे पश्चिम बंगाल के बाकरा जंगल से करीब एक दर्जन हाथी ने आकर दहशत मचाया। हाथी पानीशोल होते हुए नवोदय स्कूल के बगल से जंगल की और चला गया। इससे गांव की करीब 12 एकड़ गरमा धान की फसल को नुकसान पहुंचा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.