Move to Jagran APP

पानी बर्बाद करने वाला शैतान का भाई, वजू में भी न करें फिजूलखर्ची

पानी की फिजूलखर्ची करने वाला शैतान का भाई है। इसलिए पानी की बर्बादी एक बड़ा गुनाह है। इस गुनाह से बचें और शैतान का भाई न बनें।

By Edited By: Published: Sun, 07 Apr 2019 10:00 AM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2019 10:01 AM (IST)
पानी बर्बाद करने वाला शैतान का भाई, वजू में भी न करें फिजूलखर्ची
पानी बर्बाद करने वाला शैतान का भाई, वजू में भी न करें फिजूलखर्ची
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पानी की फिजूलखर्ची करने वाला शैतान का भाई है। इसलिए पानी की बर्बादी एक बड़ा गुनाह है। इस गुनाह से बचें और शैतान का भाई न बनें। पानी बेहद कीमती है। इसे बचाना अहम है। अगर हम अभी पानी नहीं बचाएंगे तो आने वाले 25 साल में पानी जैसी बेशकीमती नैमत (ईश्वर का तोहफा) के लिए तरसेंगे। ये बातें कितना कितना पानी अभियान के तहत मानगो में स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में शनिवार को उलमा एवं मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने जल संरक्षण पर अपने ख्याल का इजहार किया। उलमा ने वजू में पानी बचाने पर चर्चा की। कहा गया कि अक्सर लोग नल खोल लेते हैं। पानी बहता रहता है और वजू करते रहते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। वजू करने में टोंटी खोल कर पानी ले लें और फिर बंद करने के बाद हाथ धोएं या दूसरे काम करें। -- गुस्ल के बाद मत करें वजू गोशाला मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती निशात ने बताया कि गुस्ल करने के बाद वजू करने की जरूरत नहीं है। अक्सर लोग गुस्ल करने के बाद वजू कर पानी की बर्बादी करते हैं। उन्हें ये जान लेना चाहिए कि गुस्ल के बाद वो नमाज पढ़ सकते हैं। कोई अगर गुस्ल करने के बाद वजू करता है तो वो पानी की फिजूलखर्ची करता है। इस्लाम में इसे गलत (मकरूहे तरहीमी) माना गया है। कुछ लोग ये सोचते हैं कि बदन का कुछ हिस्सा या घुटना खुलने से वजू टूट जाता है। ऐसा नहीं है। ---- पानी बचाना है तो लगाएं पेड़ मुफ्ती निशात ने बताया कि उनके एक परिचित की घर की बो¨रग सूख गई। उनके पिता ने अपने बेटे से घर में एक पेड़ लगाने को कहा। इस पर बेटे ने अमरूद का पेड़ लगा दिया। बताते हैं कि तब से बो¨रग नहीं सूखी। क्योंकि, पेड़ आसपास का पानी खींच कर एक जगह जमा करता है। वजू नमाज का हिस्सा है। वजू करने में अक्सर लोग जब पैर धोते हैं तो ज्यादा पानी इस्तेमाल करते हैं। पैगंबर-ए-अकरम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स. की हदीस है कि पैर धोएं तो फिजूल खर्ची नहीं करें। अगर हम नदी या समंदर के किनारे हैं तो भी हमें पानी बचाना है। मुफ्ती निशात, पेश इमाम, गोशाला मस्जिद --- हाथ से उठाने वाली टोंटी लगाएं पैगंबर-ए-अकरम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स. की हदीस है कि एक बूंद पानी भी है तो उसे बचाओ चाहे तो तुम समंदर के किनारे ही क्यों नहीं हो। खुद रसूल-ए-अकरम स. सात लीटर पानी से नहाते थे। इसलिए पानी बचाना बेहद जरूरी है। अल्लाह पाक फरमाता है कि हमने पानी को तुम्हारी पाकी के लिए पैदा किया है। कुरआन पाक में पानी का जिक्र 181 दफा आया है। बताया गया है कि पानी किसके किसके लिए पैदा किया गया है। नदियां छिछली होती जा रही हैं। उनमें गाद भरती जा रही है। नदियों की सफाई हो तो उससे भी पानी बचेगा। नदियों को एक दूसरे से जोड़ा जाना चाहिए। कोई गाड़ी धोकर पानी बर्बाद कर रहा है तो उसे समझाएं। अल्लाह के इस अजीम नैमत पानी की कद्र करें। ----्र कपाली में मस्जिद में पहले सामान्य टोंटी लगी थी। इससे खूब पानी बहता था। किसी ने इस तरफ उनका ध्यान खींचा तो उन्होंने इन टोंटियों की जगह हाथ से उठाने वाली टोंटियां लगा दीं। अब इन टोंटियों से पानी कम खर्च होता है। मौलाना हाफिज हाशिम, मानगो ---- पानी बचाने के लिए हमें अमल घर से ही शुरू करना होगा। पानी बचाना बेहद जरूरी है। बो¨रग के जरिए जितना पानी हम जमीन से निकालते हैं कम से कम उतना पानी जरूर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए अंदर डालना चाहिए। घर में सबको समझाना होगा कि पानी बचाएं। हाफिज जहूर अकरम, संचालक मदरसा हुसैनिया मुंशी मोहल्ला ---- स्कूल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाया जाएगा। साथ ही बच्चों से कहा जाएगा कि वो पानी बर्बाद नहीं करें। जो पानी बचा है उसे एक टब में जमा कराया जाएगा। अगर हम 500 बच्चों को जागरूक कर देंगे तो वो घरों और मोहल्लों में 5000 लोगों को जागरूक कर पानी की बर्बादी रोकेंगे। ताहिर हुसैन, प्रिंसिपल हनफिया स्कूल मानगो --- सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि तालाब से अतिक्रमण हटाया जाए। लेकिन, इस पर काम नहीं हो पाया है। शहर में सैकड़ों तालाब पर कब्जा हो गया। प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शहर के तालाब खाली कराने के बाद इसे गहरा करना चाहिए ताकि इसमें बरसात के पानी का संचय किया जा सके। राहत हुसैन, समाजसेवी जुगसलाई --- घर का आंगन पक्का हो रहा है। अपार्टमेंट में सब कुछ पक्का, सड़क पक्की हो रही है। इस वजह से पानी जमीन में नहीं जा रहा है। अगर लोटे का इस्तेमाल हो तो पानी कम बर्बाद होगा। घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग होना चाहिए। खालिद इकबाल, समाज सेवी मानगो --- गर्मी आने पर नगर विकास विभाग रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर आदेश जारी करता है। लेकिन, इसके बाद भूल जाता है। जबकि, साल भर उसे रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर काम करना चाहिए। शहर के अपार्टमेंट का सर्वे होना चाहिए कि कहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग है और कहां नहीं है। -सरताज, समाजसेवी, जुगसलाई --- फ्लैट बन रहे हैं। डीप बो¨रग जमीन का पानी खींच रही हैं। जितना पानी खींचा जा रहा है उतना वापस जमीन में नहीं छोड़ा जा रहा। इसके लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग जरूरी है। जलापूर्ति योजनाओं के पाइप में कई इलाके में लीकेज है। इसे दुरुस्त करना चाहिए। आसिम रजा, समाजसेवी, जुगसलाई

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.