Move to Jagran APP

क्रॉस कंट्री में दौड़े बच्चे-बूढ़े और जवान

जेआरडी टाटा जयंती पर शहर में आयोजित क्रास कंट्री रेस में हर आम-ओ-खास ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 30 Jul 2018 09:21 AM (IST)Updated: Mon, 30 Jul 2018 09:21 AM (IST)
क्रॉस कंट्री में दौड़े बच्चे-बूढ़े और जवान
क्रॉस कंट्री में दौड़े बच्चे-बूढ़े और जवान

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : रविवार की सुबह हर कदम जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स की ओर बढ़ रही थी। जेआरडी टाटा की 114 वीं जयंती पर आयोजित क्रॉस कंट्री में भाग लेकर 'स्टील मैन' को नमन करना चाह रहा था। आठ साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग का उत्साह देखते ही बन रहा था। क्रॉस कंट्री का विजेता बनना अहम नहीं था। जेआरडी की याद में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अहमियत थी। कदमा की आंचल अग्रवाल अपने 12 वर्षीय बेटे धवल व आठ वर्ष की बच्ची अनामिका के साथ प्रतिोयगिता में भाग लेने पहुंची थी। दोनों बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। अनामिका कभी खूब दूर चली जाती तो धवल दौड़ लगाता और उसे धीरे दौड़ने को कहता। मम्मी आंचल को तो दौड़ से ज्यादा अपने दोनों बच्चों की सुरक्षा का फिक्र था। उधर, मानगो के 12 वर्षीय रोशन तो पूरे दम लगाकर दौड़ रहे थे। लेकिन थोड़ी ही दूर जाकर हांफने लगे। सोचा, जबतक दोस्त नहीं आते हैं, सुस्ता लूं। हालांकि पेशेवर खिलाड़ी पूरे दम खम के साथ एक-दूसरे को पछाड़ने की जिद्दोजहद करते दिखे।

loksabha election banner

जूनियर बालक वर्ग में दयानंद पब्लिक स्कूल बने बाजी मारी, वहीं आरएमएस खूंटाडीह उपविजेता रहे। सीनियर बालिका वर्ग में जमशेदपुर पब्लिक स्कूल विजेता रही, जबकि एमएनपीएस को उपविजेता का खिताब से संतोष करना पड़ा। जूनियर बालिका वर्ग में केपीएस गम्हरिया ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, वहीं एमएनपीएस दूसरे स्थान पर रही। सीनियर बालक वर्ग में एआइडब्लूसी ने चैंपियन का सेहरा अपने सिर बांधा, वहीं डीबीएमएस कदमा उपविजेता रही।

विभिन्न वर्गो के प्रथम दस स्थान पाने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं : पांच किमी. : सीनियर बालक वर्ग : बुधवा हेम्ब्रम, जुनूल पूर्ति, आर स्वर्ण कुमार, बुद्धू मुंडू, लडुर हासापूर्ति, राहुल कुमार पांडेय, संजय भेंगरा, विकास कुमार सिंह, तालीम अंसारी, जितफन भेंगरा।

जूनियर बालक वर्ग : आशु यादव, अरमान सिंह, मो. अदनान सरवर, लोकेश मुर्मू, विकास पांडेय, आर्यन शर्मा, कृष्णा कुमार सिंह, जोधरो मंडल, अजहान अंसारी।

सीनियर बालिका वर्ग : विधि रावल, ईशा, महिमा गौतम, अन्नू पांडेय, तेजस कामती, संजीदा खातून, प्रिया गुरुंग, आस्मिला पिंगुआ, अंजली कुमारी, रितिका सिंह।

जूनियर बालिका वर्ग : नेहा कुमारी, गिन्नी सहगल, वी शालिनी, बबली टुडू, सोनी कुमारी, पायल मुर्मू, नेहा परवीन, दीपिका मुंडा, आस्था, टिनी लाल।

सीनियर बालक वर्ग : रितेश सिंह, घनश्याम तिवारी, प्रवीण कुमार, गौरव यादव, असरार अहमद खान, प्रियांशु केशरी, मयंक कुमार श्रीवास्तव, आयुष कुमार, आयुष कुमार, रौनक गोपाल।

जूनियर बालिका वर्ग : जोबा हेम्ब्रम, बंदना मार्डी, प्रीति, अल्फी परवीन, ममता मार्डी, प्रीति, मुस्कान प्रसाद, रोजिना परवीन, झुम्पा दास।

जूनियर बालक वर्ग : मो. आसिफ, रतन मार्डी, राजू हेम्ब्रम, अभय कुमार सिंह, ऋषभ रजक, हेमल सोरेन, राहुल हेंब्रम, दीपक मुखी, सागर टुडू, राहुल कुमार।

सीनियर बालिका वर्ग : अमीषा कुमारी, ऊषा बाग, लीलावती कुमारी, अरुंधती चौधरी, पूजा टुडू, जैनब परवीन, खुशबू, मुस्कान परवीन, गुड़िया कुमारी, शीतल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.