Move to Jagran APP

कॉरपोरेट टैक्स में छूट से कारोबारियों के खिले चेहरे, बोले-आर्थिक मंदी को संभालने का बह्मास्त्र Jamshedpur News

केंद्र सरकार द्वारा कॉरपोरेट टैक्स में छूट की घोषणा से उद्यमियों के चेहरे खिल गए हैं। उद्यमी संगठनों से इसे सरकार का साहसिक कदम बताया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sat, 21 Sep 2019 12:10 PM (IST)Updated: Sat, 21 Sep 2019 02:24 PM (IST)
कॉरपोरेट टैक्स में छूट से कारोबारियों के खिले चेहरे, बोले-आर्थिक मंदी को संभालने का बह्मास्त्र  Jamshedpur News
कॉरपोरेट टैक्स में छूट से कारोबारियों के खिले चेहरे, बोले-आर्थिक मंदी को संभालने का बह्मास्त्र Jamshedpur News

जमशेदपुर,जासं। केंद्र सरकार द्वारा कॉरपोरेट टैक्स में छूट के बाद सेंसेक्स से लेकर उद्यमी वर्ग तक में जबदस्त उत्साह है। आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एशिया) के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल इस घोषणा को मंदी से उबरने और अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने का बह्मास्त्र मानते हैं। जबकि उद्यमी आलोक चौधरी का मानना है कि अगर सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा गोल्डन ट्रैंगल की तरह किसी राष्ट्रीय योजना को लेकर आती तो शायद इसका ज्यादा फायदा होता। बाजार में कैश फ्लो बढ़ता और रोजगार के नए रास्ते खुलते। इसके बावजूद सरकार की इस घोषणा से अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।

loksabha election banner

ये कहते उद्यमी

अर्थव्यवस्था को गति देने का सरकार का प्रयास है ताकि तेजी आए। लेकिन इसका लाभ मंदी से उबरने पर नहीं मिलेगा। हालांकि सरकार की इस पहल का हम स्वागत करते हैं।

-आलोक चौधरी, सरलाल इंजीनियरिंग लिमिटेड

साहसिक कदम

टैक्स में छूट सरकार का एतिहासिक व साहसिक कदम है। मंदी के दौर में अर्थव्यवस्था को संभालने में यह सहायक और बह्मास्त्र साबित होगा। इससे कंपनियों को विस्तारीकरण को बढ़ावा भी मिलेगा।

-इंदर अग्रवाल, अध्यक्ष, एशिया

कंपनी की कमाई बढ़ेगी

छूट से कंपनी की कमाई बढ़ेगी तो निवेश भी बढ़ेगा और रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। विकसित देशों की अपेक्षा अपने देश में कॉरपोरेट टैक्स बहुत ज्यादा था और लंबे समय से इसमें कमी लाने की मांग पर सरकार की पहल सराहनीय है।

-भरत वसानी, उपाध्यक्ष, सिंहभूम चैंबर

ऐतिहासिक फैसला

उद्यमी वर्ग बहुत खुश है। इसका प्रमाण सेंसेक्स व निफ्टी से मिल चुका है। छोटा व्यापारी या दुकानदार या थोक विक्रेता जिनका सालाना टर्नओवर दो करोड़ रुपये तक होगा उनको सालाना रिटर्न से मुक्त कर दिया गया है। यह सरकार का बहुत बड़ा एतिहासिक फैसला है। इससे व्यापारी वर्ग में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और इससे उद्यमी से लेकर छोटो-बड़े सभी व्यापारी खुश हैं।

-महेश सोंथालिया, माधुरी स्टील प्राइवेट लिमिटेड

निराशा से निकलेंगे उद्योग

वित्त मंत्री की घोषणा से निश्चित ही उद्योगों की आर्थिक प्रगति, विकास और व्यापार सरलता को गति मिलेगी। व्यापार और उद्योग निराशा से निकल कर उदय भारत की ओर आगे बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री के सशक्त प्रयास के लिए उन्हें पूरे व्यापारिक संगठन की ओर से हम साधुवाद देते हैं।

-सुरेश सोंथालिया, सचिव, कैट

निवेश को मिलेगा बढ़ावा

केंद्र सरकार की बहुत अच्छी पहल है। इससे देश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा साथ ही विदेशी कंपनियां भी देश में आकर कंपनी लगाने का मौका मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेगा। इससे सरकार को राजकोषीय घाटा नहीं बल्कि दो-तीन सालों में इसका फायदा ही मिलेगा।

-संतोष खेतान, खेतान उद्योग सह उपाध्यक्ष एशिया

उद्योगों को मिलेगा नया अवसर

सरकार ने बिना अपने राजकोषीय घाटे की परवाह किए टैक्स में कटौती साहसिक कदम है। इससे देश में उद्योगों को नया अवसर मिलेगा कि वे विनिवेश को बढ़ावा दें।

-नीरज संघी, आद्या इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.