Move to Jagran APP

चैन से घर में रहिए, टूट जाएगी चेन

कोरोना वायरस की चेन को तोड़ना है तो चैन से घर में रहिए। इसे समझने के लिए महिलाओं की संक्रमण दर को समझना होगा। जिले में पुरुषों की अपेक्षा 53 फीसद कम महिलाएं कम संक्रमित हुई हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण उनका घर से कम निकलना है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Apr 2021 05:00 PM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 05:00 PM (IST)
चैन से घर में रहिए, टूट जाएगी चेन
चैन से घर में रहिए, टूट जाएगी चेन

अमित तिवारी, जमशेदपुर : कोरोना वायरस की चेन को तोड़ना है तो चैन से घर में रहिए। इसे समझने के लिए महिलाओं की संक्रमण दर को समझना होगा। जिले में पुरुषों की अपेक्षा 53 फीसद कम महिलाएं कम संक्रमित हुई हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण उनका घर से कम निकलना है।

loksabha election banner

जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अभी तक कुल 12051 पुरुष व 6406 महिलाएं संक्रमित हुई हैं। महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा लगभग 53 फीसद कम है। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज की व्याख्याता डॉ. वनिता सहाय बतातीं हैं कि अगर पुरुष भी थोड़ा संयम बरते और सरकार की ओर से जारी नियम-कानून का सख्ती से पालन करें तो कोरोना वायरस की चेन टूट जाएगी। इससे लिए सबसे बेहतर उपाय घर से कम से कम निकला है। इससे दोबारा लॉकडाउन की स्थिति नहीं आएगी।

--------

उम्र 30 से 44 के बीच की महिलाएं अधिक संक्रमित

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक 30 से 44 उम्र के बीच की महिलाएं संक्रमित हुई हैं। सबसे कम 14 साल के नीचे की युवतियां सिर्फ 364 ही संक्रमित हुई हैं। जबकि पुरुषों में सबसे अधिक उम्र 30 से 44 उम्र के बीच वाले संक्रमित हुए हैं। उनकी संख्या 4073 है। सबसे कम 14 साल उम्र के नीचे वाले युवक हैं।

------

किस उम्र में कितनी महिलाएं संक्रमित

उम्र : संख्या

14 साल से नीचे : 364

15 से 29 : 1827

30 से 44 : 1829

45 से 59 : 1490

60 से ऊपर : 896

---------

किस उम्र में कितने पुरुष संक्रमित

उम्र : संख्या

14 साल से नीचे : 491

15 से 29 : 2640

30 से 44 : 4073

45 से 59 : 3332

60 से ऊपर : 1515

-----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.