Move to Jagran APP

Coronavirus कोरोना जांच को टीएमएच, टाटा मोटर्स व सदर अस्पताल में खुलेगा कलेक्शन सेंटर Jamshedpur News

कोरोना वायरस की जांच के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में छह सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। टीम घर-घर जाकर ऐसे लोगों का पता लगाएगी जो 14 दिन पहले विदेश से आए हैं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Sat, 21 Mar 2020 10:13 PM (IST)Updated: Sat, 21 Mar 2020 10:13 PM (IST)
Coronavirus  कोरोना जांच को टीएमएच, टाटा मोटर्स व सदर अस्पताल में खुलेगा कलेक्शन सेंटर Jamshedpur News
Coronavirus कोरोना जांच को टीएमएच, टाटा मोटर्स व सदर अस्पताल में खुलेगा कलेक्शन सेंटर Jamshedpur News
जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। कोरोना वायरस की जांच के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में छह सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। टीम घर-घर जाकर ऐसे लोगों का पता लगाएगी, जो 14 दिन पहले विदेश से आए हैं। 
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि विदेश या संक्रमित राज्यों से आए लोगों को टीम 14 दिन तक घर में ही अलग-थलग (क्वारंटाइन) रहने का निर्देश देगी। ऐसे लोगों के हाथ पर सर्विलांस टीम मुहर लगाएगी। इन्हें घर से बाहर निकलने से मना किया जाएगा।
शहरवासियों से अपील है कि यदि उन्हें सार्वजनिक स्थल पर ऐसे लोग दिख जाएं, जिनके हाथ में मुहर लगी हो तो अविलंब जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) में 8987510050, 9431301355 या 0657-2440111 पर अवश्य दें। यदि इन व्यक्तियों को खांसने, छींकने, सांस लेने में तकलीफ या बुखार के लक्षण हैं तो भी जिला नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दें। 
नकली सैनिटाइजर की सूचना दें
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सैनेटाइजर की मांग बढ़ गई है। इसकी वजह से शहर में नकली सैनेटाइजर बनाने के मामले सामने आए हैं। यदि आपको भी ऐसी सूचना हो तो तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करें। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी। नकली सैनेटाइजर और हैंडवॉश को जब्त कर बनाने वालों के खिलाफ  भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की सुसंगत धारा के तहत मामला भी दर्ज किया जाएगा। मास्क की कालाबाजारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। 
जेल में बन रहा मास्क
जिला प्रशासन के निर्देश पर घाघीडीह स्थित केंद्रीय कारा में बंदियों द्वारा मास्क बनाया जा रहा है। प्रतिदिन तीन प्लाई का उच्च गुणवत्ता वाला 1000 मास्क बनाया जा रहा है। यह उचित मूल्य पर केंद्रीय कारागार के निकट आउटलेट में आमलोगों के लिए उपलब्ध भी है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.